पुष्पा 2 के फायर के बीच मुफासा द लायन किंग का कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

पुष्पा 2 के फायर के बीच मुफासा द लायन किंग का कमाल, पहले दिन कमाए इतने करोड़

20 hours ago | 5 Views

डिज्नी की फिल्म मुफासा को लेकर काफी समय से बज था और फाइनली फिल्म रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई कर ली है जबकि थिएटर्स में पहले से पुष्पा 2 लगी है और अब भी उस फिल्म को देखने फैंस जा रहे हैं तो पुष्पा की फायर के बीच मुफासा के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है।

कितनी की पहले दिन कमाई

फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ की कमाई की है। यह तो सिर्फ भारत में फिल्म का कलेक्शन है, ओवरऑल तो फिल्म की कमाई और अच्छी होगी। बता दें कि इस फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान ने डेब्यू किया है, वहीं तेलुगु वर्जन को महेश बाबू ने। सिर्फ तेलुगु में ही फिल्म ने पहले दिन 2 करोड़ कमाए हैं, हिंदी में 3 करोड़ और इंग्लिश मे 4 करोड़।

पहले वीकेंड में हो सकती है इतनी कमाई

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि फिल्म ओपनिंग वीकेंड पर 30 करोड़ कमा सकती है। शाहरुख का हिंदी डब और महेश बाबू के तेलुगु डब से फैंस इस फिल्म को लेकर थोड़े ज्यादा एक्साइटेड हैं।

पुष्पा का क्या हाल रहा

अगर पुष्पा 2 का कम्पैरिजन करें तो इस फिल्म ने अपने तीसरे शुक्रवार को 13.75 करोड़ की कमाई की है जिसमें हिंदी में 11 करोड़, तेलुगु में 3.4 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का अब तक भारत में टोटल 1004.35 करोड़ का कलेक्शन हो गया है। बता दें कि हिंदी में टॉप 5 सबसे ज्यादा दूसरे हफ्ते में कमाई करने वाली फिल्म में पुष्पा टॉप पर है। इसके बाद बाहुबली 2, स्त्री 2, गदर 2 और एनिमल।

ये भी पढ़ें: अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' होगी इस दिन रिलीज़

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# मुफासा     # शाहरुख खान    

trending

View More