'द राजा साब' का मोशन पोस्टर रिलीज़ हुआ
1 month ago | 5 Views
कल, साउथ के सुपरस्टार प्रभास के जन्मदिन पर उनकी अगली फिल्म 'द राजा साब' के साथ मेकर्स ने एक्टर को मजेदार अंदाज में बर्थडे विश किया है.प्रभास की अपकमिंग फिल्म से उनका एक शानदार हॉरर लुक रिलीज किया गया है जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. इस अवतार में प्रभास किसीको भी डरा सकते हैं. राजा साब के मेकर्स ने उनका मोशन पोस्टर रिलीज किया है. अभिनेता ऑल-रॉयल लुक में शानदार लग रहे हैं. इस मोशन पोस्टरभी ने इंटरनेट पर सभी के होश उड़ा दिए हैं.
फिल्म मेकर्स ने ट्विटर पर प्रभास का एक शानदार नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें वे राजा साहब के मुख्य किरदार में नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में एक घनेजंगल के बीच कोई अदृष्य व्यक्ति पियानो बजा रहा है. पियानो पर हैप्पी बर्थडे टू यू की धुन बज रही है. फिर एक शख्स नजर आता है जो पानी परचल रहा है. इसके अगले शॉट में हमें एक आलीशान हवेली में शाही सिंहासन पर प्रभास बैठे दिखते हैं. वह राजा साहब की तरह सिगार फूंकते हुएनजर आ रहे हैं. एक का लुट काफी धांसू और खतरनाक है.
प्रभास के इस फर्स्ट लुक में इस रॉयल क्लासी लुक में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. तस्वीर के साथ, निर्माताओं ने फिल्म में प्रभास के किरदार का एकसटीक वर्णन किया, जिसमें उन्हें शासन करने के लिए पैदा हुए अंतिम राजा के रूप में वर्णित किया गया. पुराने ज़माने के सिगार को फूंकते हुए किलरलुक्स दे रहे हैं. कैप्शन में लिखा, "खून से शाही... पसंद से विद्रोही... हमेशा से जो उसका था, उसे हासिल करना!"
ये भी पढ़ें: अजब प्रेम की गजब कहानी एक बार फिर से रिलीज़ होगी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# दराजासाब # प्रभास # हैप्पीबर्थडे