मिर्जापुर फिल्म की घोषणा, आया पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु और अली फजल का भौकाली वीडियो
24 days ago | 5 Views
मिर्जापुर वेब सीरीज पर फिल्म बनने की खबरें लंबे वक्त से आ रही थीं। अब फाइनली इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गया है। मेकर्स इसे दर्शकों के लिए दीवाली का तोहफा बता रहे हैं। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिवेंदु शर्मा ने एक इंट्रेस्टिंग वीडियो के जरिए बताया है कि अब मिर्जापुर देखने थिएटर्स में जाना पड़ेगा। पंकज त्रिपाठी बोलते हैं, अब भौकाल भी बड़ा होगा और प्रदा भी। 2026 में मिर्जापुर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।
पंकज त्रिपाठी ने बताया गद्दी का महत्व
मिर्जापुर के फैन्स अब इसे थिएटर्स में देख सकेंगे। वेब सीरीज को फिल्म में बदलने की घोषणा मेकर्स की तरफ से की जा चुकी है। 1 मिनट 34 सेकंड के वीडियो में पंकज त्रिपाठी इस अनाउंसमेंट की शुरुआत करते हैं। पंकज त्रिपाठी बोलते हैं, गद्दी का महत्व तो आप जानते ही हैं। सम्मान, पावर, कंट्रोल। आपने भी मिर्जापुर अपनी-अपनी गद्दी पर बैठकर देखी होगी। इस बार गद्दी से नहीं उठे तो इस रिस्क है।
दिव्येंदु की होगी वापसी
इसके बाद अली फजल बोलते हैं, सही बोले कालीन भैया। अब सारा खेल बदल गया है।इस बार मिर्जापुर आपके पास नहीं आएगा। आपको मिर्जापुर के पास आना पड़ेगा। दिव्येंदु बोलते हैं, हिंदी फिलम के हीरो हैं हम। हिंदी फिलम तो थिएटर में देखी जाती है। बोले थे ना, अमर हैं हम। मिर्जापुर की गद्दी पर यहीं से बैठकर राज होगा। दर्शक इस घोषणा से एक्साइटेड हैं। कई लोग लिख रहे हैं कि ये एक्सपेरिमेंट सफल रहा था तो और भी सीरीज थिएटर्स में रिलीज होंगी।
ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का पोस्टर हुआ रिलीज़
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मिर्जापुर # पंकज त्रिपाठी