
मेडॉक फिल्म्स ने छावा से जाने तू का टीज़र किया रिलीज
2 months ago | 5 Views
मेडॉक फिल्म्स ने अपनी आगामी ऐतिहासिक एक्शन फिल्म छावा से पहले सिंगल जाने तू का टीज़र रिलीज कर दिया है. यह गीत छत्रपतिसंभाजीमहाराज और महारानी येसुबाई की अनमोल यात्रा को समर्पित है, और इसे तीन दिग्गजों के सहयोग से तैयार किया गया है—संगीतकार ए. आर. रहमान, गायन में अरिजीत सिंह और गीतकार इरशाद क़ामिल
टीज़र में हमें इस गीत की गहरी भावनाओं का एक झलक मिलती है, जो फिल्म के इमोशनल आर्क को और भी सशक्त बनाने वाला है।मेडॉक फिल्म्सने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस गीत को लेकर लिखा, "छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई की अनमोल यात्रा कोइसशाश्वत धुन से मनाना। #जाने_तू, तीन दिग्गजों - @arrahman @arijitsingh & @Irshad_Kamil के साथ, संभाजी महाराज औरयेसुबाईकी यात्रा को जीवन में लाता है,गीत कल रिलीज होगा #छावा सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज होगा"
छावा, जिसे लक्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, एक ऐतिहासिक एक्शन फिल्म है जो मराठा सम्राट संभाजी महाराज की लाइफ आधारित है. इसफिल्म में विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसुबाई के रूप में नजर आएंगी।
फिल्म का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है, और यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
जाने तू गीत को लेकर फैंस की उत्सुकता पहले ही काफी बढ़ चुकी है, और यह पूरी फिल्म को और भी इमोशनल डिप्थ देने का वादा करता है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!