'बेबी जॉन' की जगह छीनने को तैयार 'मारको', साउथ की इस फिल्म ने लूटा फैंस का दिल
4 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर काफी माहौल बनाया गया, लेकिन यह फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। एटली प्रोडक्शन की यह फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा-2 का जलवा कायम है। सिनेमाघरों में मुफासा और पुष्पा-2 जैसी फिल्मों से टक्कर लेना पहले ही मुश्किल हो रहा था, और इस बीच वरुण धवन की फिल्म 'बेबी जॉन' के लिए एक और बड़ी मुसीबत आ गई है, जिसकी वजह से फिल्म के बिजनेस में तेज गिरावट देखने को मिल सकती है।
बेबी जॉन की जगह छीनने को तैयार
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म 'बेबी जॉन' का सामना उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मारको' के साथ है। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मलयालम फिल्म दर्शकों को 'बेबी जॉन' से ज्यादा भा रही है, लिहाजा मेकर्स सिनेमाघरों में 'बेबी जॉन' को इससे रिप्लेस करने के बारे में सोच रहे हैं। खबर के मुताबिक नॉर्थ इंडिया में इस पर एक्शन लिया जाना शुरू भी हो गया है और थिएटर मालिक 'बेबी जॉन' को हटाकर स्क्रीन्स पर 'मारको' को जगह दे रहे हैं। बता दें कि सिर्फ 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।
एनिमल की भी बाप बता रहे हैं फैंस
फिल्म को पॉजिटिव रिव्यूज मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी यह अच्छी कमाई करके दे रही है। फिल्म में काफी ज्यादा वॉयलेंट कॉन्टेंट है, लेकिन बावजूद इसके लोग सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने जा रहे हैं। फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है कि मारको के हिंदी वर्जन में 140 शोज जोड़े गए हैं। यह जानकारी खुद उन्नी मुकुंदन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की तुलना दर्शक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल के साथ कर रहे हैं। लोग एनिमल को इसके आगे छोटी फिल्म बता रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कौन किससे आगे?
क्योंकि मारको की डिमांड ज्यादा है और बेबी जॉन को खास पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, इसलिए थिएटर मालिकों ने वापस पुष्पा-2, मुफासा और मारको जैसी फिल्मों से इसे रिप्लेस करने के बारे में सोचा है। ऐसे में सिनेमाघरों में बेबी जॉन और कितने दिन टिकी रह पाएगी कहना मुश्किल है। बता दें कि मारको अभी तक 29 करोड़ 90 लाख रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमा चुकी है और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 57 करोड़ रुपये हो चुका है। वहीं बेबी जॉन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 27 करोड़ 60 लाख रुपये रहा है।
ये भी पढ़ें: Sikandar Teaser: सिकंदर का धमाकेदार टीजर रिलीज, बिश्नोई गैंग को जवाब सलमान का यह डायलॉग?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# बेबीजॉन # मारको # वरुणधवन