री-रिलीज़ हो रही है मनोज बाजपाई की फिल्म सत्या, भीखू म्हात्रे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए खुश हुए फैंस

री-रिलीज़ हो रही है मनोज बाजपाई की फिल्म सत्या, भीखू म्हात्रे को बड़े पर्दे पर देखने के लिए खुश हुए फैंस

1 day ago | 5 Views

आज से करीब 26 साल पहले एक फिल्म आई थी जिसका नाम था सत्या। गैंग्स्टर ड्रामा, जबरदस्त एक्टिंग, शानदार कहानी, म्यूजिक ने सत्या को उस समय की सबसे चर्चित फिल्म बना दिया था। फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान एक्टर्स की परफॉरमेंस की खूब चर्चा हुई। मनोज बाजपाई और सत्या के किरदार में साउथ एक्टर जे डी चक्रवर्ती को अपने किरदारों के नाम से खूब पहचान मिली। मनोज बाजपाई के किरदार भीखू म्हात्रे का रोल फिल्म के फैंस को आज भी याद है। क्रिटिक्स के मुताबिक ये फिल्म एक्टर के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। ये शानदार फिल्म सत्या फिर से थिएटर पर दस्तक देने जा रही है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट कर फिल्म की री-रिलीज़ की जानकारी दी है।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने X पर पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने जानकारी दी है कि ये गैंग्स्टर ड्रामा फिल्म 17 जनवरी 2025 को थिएटर में फिर से रिलीज़ होने जा रही है। डायरेक्टर के इस पोस्ट पर X यूजर्स ने अपनी खुशी जाहिर की है। कुछ ने फिल्म सत्या को अपने कॉलेज के दिनों की याद बताया तो कुछ ऐसी फिल्में बनते देखने के इंतजार में हैं। वहीं एक यूजर ने फिल्म के गाने ‘सपने में मिलती है’ को अपना फेवरेट गाना बताया।

जुलाई 1998 में रिलीज़ हुई मनोज बाजपयी की स्टारर फिल्म सत्या ने हॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी खूब प्रभावित किया था। ब्रिटिश डायरेक्टर डैनी बॉयल ने स्लम डॉग मिलेनियर जैसी फिल्म बनाने से पहले सत्या और कंपनी जैसी फिल्मों को देखा था। एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का खुलासा किया था। एक्टर मनोज बाजपाई के करियर को सफल बनाने में सत्या में उनके किरदार भीखू म्हात्रे का खास रोल रहा। इस फिल्म के लिए एक्टर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया। शेफाली शाह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया। रामगोपाल वर्मा की ये शानदार फिल्म अब एक बार फिर से थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है।

ये भी पढ़ें: भारत की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, पुष्पा 2 को भी छोड़ा पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# मनोज बाजपाई     # सत्या    

trending

View More