सपना चौधरी की बायोपिक मैडम सपना लेकर आ रहे हैं महेश भट्ट
3 months ago | 33 Views
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी की कहानी अब बहुत जल्दी फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है. उनकी जिंदगी पर बॉलीवुड केमशहूर निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने फिल्म बनाने का फैसला किया है, फिल्म का नाम मैडम सपना है, और फिल्म का पहला अनाउंसमेंटवीडियो रिलीज़ हो गया है.
सपना चौधरी पर बन रही इस फिल्म का नाम मैडम सपना है. इस फिल्म से जुड़ा पहला अनाउंसमेंट वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमेंसपना चौधरी की संघर्ष की कई झलक देखने को मिल रही है. इस वीडियो में हरियाणा की डांसर खुद बता रही हैं कि आखिर उन्होंने स्टेजशो करने क्यों शुरू किए.
मैडम सपना के अनाउंसमेंट वीडियो में सपना चौधरी की आवाज सुनाई दे रही है. जिसमें वह अपने संघर्ष के बारे में बात कर रही हैं. वीडियोमें सपना चौधरी कहती हैं, तो ये कहानी मेरी है, मेरी जर्नी करीब 16 साल की रही है. जब से होश संभाला पापा को बीमार देखा. मम्मीकाम करती थी सर पर कर्जा बहुत था. कुछ तो करना ही था. धीरे-धीरे स्टेज करना शुरू किया. रात-रात भर काम किया. लोगों ने मुझेअलग-अलग नाम दिए, गंदी बातें की. जिससे परेशान होकर मैंने सोसाइड तक करने की कोशिश की.
'मैडम सपना' का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. मूवी महेश भट्ट द्वारा प्रस्तुत और विनय भारद्वाज व रवीनाठाकुर द्वारा निर्मित होगी. यह फिल्म सपना की जिंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी होगी. यहएक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई.
# MadamSapna # SapnaChaudhary # MaheshBhatt