
Maharani 4 Teaser: रानी भारती बनीं हुमा कुरैशी इस बार हिलाएंगी सत्ता, दमदार टीजर आउट
1 month ago | 5 Views
हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी के पिछले तीनों सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला है। अब चौथे सीजन का इंतजार भी खत्म है। मेकर्स ने महारानी सीजन 4 का टीजर शेयर करते हुए बता दिया है कि इस बार रानी भारती का किरदार पहले से ज्यादा ताकतवर और सत्ता में अपनी पहचान छोड़ने वाला है। इस टीजर में हुमा कहती हैं, “किसी ने हमको गवारन कहा तो किसी ने हत्यारन तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री। लेकिन हमको सत्ता से नहीं, परिवार से मोह है काहे की बिहार ही हमरा असली परिवार है। और अगर कोई हमरे परिवार को नुकसान पहुंचाया तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।”
सोनीलिव की पॉपुलर वेब सीरीज महारानी एक राजनीतिक ड्रामा है जिसकी शुरुआत साल 2021 में हुई थी।पहले सीजन को ऑडियंस से जबरदस्त प्यार मिला। सीरीज की कहानी बिहार की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हुमा कुरैशी ने रानी भारती का दमदार किरदार निभाया है। उनके साथ सोहम शाह, अमित सियाल, विनीत कुमार और अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। पहले तीन सीजन ने न केवल ऑडियंस का ध्यान खींचा बल्कि क्रिटिक्स से भी शानदार प्रतिक्रिया पाई।
अब महारानी सीजन 4 का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिलेगी। पिछले सीजन में जहां सत्ता संघर्ष, विश्वासघात और रानी भारती के राजनीतिक सफर को दिखाया गया था, वहीं इस बार कहानी और भी रोमांचक मोड़ ले सकती है। नए सीजन में देखना मजेदार होगा कि इस बार रानी भारती किन नई चुनौतियों का सामना करेगी। महारानी 4 की रिलीज डेट का अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: Be Happy Trailer: रेमो डिसूजा की इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने दी लाइफ की सबसे अच्छी डांस परफॉरमेंसGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# महारानी # रानीभारती