
कृष 4 भारी-भरकम बजट का बनी शिकार? बढ़ता जा रहा फिल्म का इंतजार
22 hours ago | 5 Views
ऋतिक रोशन की कृष 4 को लेकर काफी टाइम से चर्चा हो रही है। कृष 4 का फैंस को काफी वक्त से इंतजार भी है। हालांकि, लग रहा है कि कृष 4 के लिए दर्शकों को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कृष 4 का बजट ही उसके लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृष 4 का बजट इतना ज्यादा है कि स्टूडियो फिल्म को बनाने के लिए राजी ही नहीं है।
कृष 4 को चाहिए भारी-भरकम बजट?
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कृष 4 के लिए भारी भरकम बजट की जरूरत है और कोई भी स्टूडियो प्रोजेक्ट में 700 करोड़ लगाने का रिस्क नहीं लेना चाहता है। शुरुआत में ऋतिक रोशन ने अपने दोस्त सिद्धार्थ आनंद को फिल्म के लिए प्रोडक्शन हाउस ढूंढने की जिम्मेदारी दी थी। ऋतिक के दोस्त और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि, खबर है कि सिद्धार्थ ने भी प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
ऋतिक के दोस्त ने फिल्म से पीछे खींचे हाथ
रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ आनंद के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने भी कृष 4 से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो मार्वल फिल्मों के इस युग में कोई भी स्टूडियो इतने बड़े बजट के साथ कृष को लेकर आश्वस्त नहीं थे क्योंकि कृष 3 की रिलीज़ के बाद से कृष 4 को आने में एक दशक से अधिक समय बीत चुका है।
डायरेक्टर ने भी प्रोजेक्ट करने से किया मना
हालांकि, मूवी टॉकिज की एक रिपोर्ट में ये साफ किया गया है कि कृष 4 के लिए 700 करोड़ के बजट की जरूरत नहीं है। हालांकि, सिद्धार्थ और करण ने फिल्म से हाथ पीछे खींच लिए हैं ये बात कंफर्म की है। बता दें, राकेश रोशन ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने डायरेक्शन से आधिकारिकतौर पर रिटायरमेंट ले लिया है और किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया था कि कृष 4 पर काम चल रहा है और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा होगी।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!