
खौफ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
14 days ago | 5 Views
एक्टर रजत कपूर, मोनिका पंवार, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला स्टारर अपकमिंग सीरीज ‘खौफ’ का धमाकेदार ट्रेलर आज मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर ‘मधु’ की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है।
सभी को आगे बढ़ने की चाह होती है। ठीक ऐसा ही सपना लिए एक जवान लड़की (मधु) नए शहर में कदम रखती है। शुरुआत में उसे कमरा न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जैसे-तैसे करके उसे एक हॉस्टल मिल ही जाता है। वह हॉस्टल के कमरा नंबर 333 में ठहरती है। लेकिन वह इस स्थान के इतिहास और छिपे हुए रहस्यों से अनजान है।
जैसे-जैसे वह अपने अतीत के साये से बचने की कोशिश करती है, वह खुद को एक भयानक संघर्ष में फंसा हुआ पाती है, जहां उसके कमरे में और उसके बाहर अज्ञात शक्तियां उसका पीछा करती हैं। यह खतरनाक ताकतें अपनी पकड़ मजबूत करती हैं और मधु की वास्तविकता एक जागते हुए बुरे सपने में बदल जाती है।
बता दें आठ एपिसोड वाली इस सीरीज साइकोलॉजिकल गहराई और रोंगटे खड़े कर देने वाले दृश्य हैं। सस्पेंस-हॉरर सीरीज ‘खौफ’ आगामी 18 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें: कांन्स फिल्म फेस्टविल में स्क्रीन होगी होमबाउंड
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ख़ौफ़ # ट्रेलर