कार्तिक आर्यन की फिसली जुबान, लोग बोले- वाह! ‘सिंघम अगेन’ पर मजेदार तंज कसा

कार्तिक आर्यन की फिसली जुबान, लोग बोले- वाह! ‘सिंघम अगेन’ पर मजेदार तंज कसा

1 month ago | 5 Views

कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ एक नवंबर के दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ क्लैश होने वाला है। ऐसे में कार्तिक अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कार्तिक ने कैमियो के बारे में बात करते वक्त कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनने के बाद लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ‘सिंघम अगेन’ पर तंज कसा है।

कार्तिक से पूछा गया सवाल

दरअसल, ‘भूल भुलैया 3’ का ‘सिंघम अगेन’ से क्लैश होने वाला है और ‘सिंघम अगेन’ में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं। इसके साथ ही इसमें सलमान खान का कैमियो भी है। ऐसे में कार्तिक से पूछा गया कि क्या ‘भूल भुलैया 3’ में भी किसी का कैमियो है?

क्या बोले कार्तिक?

कार्तिक ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं लगता कि ‘भूल भुलैया 3’ को कैमियो या किसी और चीज की जरूरत है। भूल भुलैया एक सेट ऑफ एक्टर्स के साथ कम्प्लीट फिल्म है। इसमें और कुछ नौटंकी करने की जरूरत नहीं है। हमें हमारी कहानी और हमारी फिल्म, दोनों पर पूरा भरोसा है।" बता दें, इस फिल्म में कार्तिक के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज हैं।

लोगों ने किया रिएक्ट

वायरल वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कार्तिक ने बड़े मस्त स्टाइल से रोहित को रोस्ट किया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘वाह! ‘सिंघम अगेन’ पर मजेदार तंज कसा।’ तीसरे ने लिखा, ‘भरोसा है फिल्म पर तो क्यों इनसिक्योर हो रहा है।’

ये भी पढ़ें: ‘सिंघम अगेन’ के बिके 1,82,880 टिकट्स, ‘भूल भुलैया 3’ ने एडवांस बुकिंग के जरिए कमा डाले करोड़ों

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


# भूल भुलैया 3     # सिंघम अगेन    

trending

View More