फिल्म 'कुछ कुछ होता है ' के 26 साल पूरे होने पर करण जौहर ने लिखा एक इमोशनल सन्देश
2 months ago | 5 Views
26 साल पहले, 16 अक्टूबर 1998 को करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म ने रिलीज़ के बादऑडियंस के दिलों में ऐसी जगह बनायीं थी कि आज तक यह फिल्म हर जगह से प्यार बटोरती है। आज फिल्म के रिलीज़ को 26 साल पूरेहो गए है और ऐसे में फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा एक इमोशनल सन्देश।
करण ने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें एक वीडियो के रूप में शेयर करते हुए लिखा, "शानदार गले की चेन, नियॉन शर्ट, गुलाबी हेड बैंड, समर कैंप जिसमें केवल डांस शामिल होता है, टूटते तारे को देखना , बास्केटबॉल में धोखा, दोस्ती जो प्यार में बदल जाती है और ऐसेपात्र जो समय और उससे परे रहते हैं !! “एक निर्देशक के रूप में मेरी पहली फिल्म के लिए। सेट पर सर्वश्रेष्ठ कलाकारों और क्रू के लिए।पहले दिन की उस भावना को लेने और उसे जीवित रखने के लिए...26 साल बाद!''
करण के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उनके फैंस से बेहद प्यार मिल रहा है और सभी लोग इस सुपरहिट फिल्म को याद कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुख़र्जी नजर आये थे और यह फिल्म आज भी ऑडियंस के बीच बेहद लोकप्रिय है। इसफिल्म ने कई अवार्ड जीते थे जिसमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म शामिल है।
इसके बाद करण ने कई फिल्में डायरेक्ट की लेकिन उनकी पहली फिल्म जैसा जादू किसी फिल्म में नजर नहीं आया।
ये भी पढ़ें: पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कर ली 900 करोड़ की कमाई? देखें किस ओटीटी पर आने की है खबर