कंगूवा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

कंगूवा का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

4 months ago | 38 Views

सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगूवा का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, फिल्म एक हिस्टोरिक एक्शन थ्रिलर है, इस फिल्म का निर्देशनशिवा ने किया है और स्टूडियो ग्रीन और यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है।

 

सूर्या की ‘कंगुवा’का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है. ट्रेलर में एक नई दुनिया का निर्माण कियागया है, जो दर्शकों को एक अलग ही अनुभव दे रहा है. 

 फिल्म के वीएफएक्स, म्यूजिक और एक्शन की तारीफ हर तरफ हो रही है. कंगुवा के ट्रेलर में बॉबी देओल की एंट्री ने तो पूरे ट्रेलरका गेम ही बदल दिया है. बॉबी का विलेन का किरदार उनके अब तक के सभी रोल्स से अलग और खतरनाक दिख रहा है.

 इस फिल्म में बॉबी देओल और दिशा पटानी अपना तमिल डेब्यू कर रहे हैं, वही उनके साथ नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, रवि राघवेंद्र और के.एस. रविकुमार भी नजर आने वाले हैं।

 देवी श्री प्रसाद इस फिल्म के संगीतकार हैं, वेत्री पलानीसामी और निषाद यूसुफ क्रमशः छायाकार और संपादक हैं। लगभग350 करोड़ के बजट में बनी कंगुवा अब तक बनी सबसे महंगी भारतीय फिल्मों में से एक है।

 कंगुवा को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़ें: रिलीज हुआ ‘एंग्री यंग मैन’ का ट्रेलर, 18 सुपरस्टार्स ने मिलकर सुनाई सलीम-जावेद की स्टोरी, KGF के यश भी आए नजर

# Kanguva     # Suriya     # DishaPatani     # BobbyDeol     # Siva    

trending

View More