कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को एक और झटका लगा
2 months ago | 25 Views
एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का नाम फिल्म इमरजेंसीको लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बीते समय में उनकी इस अपकमिंग मूवी की रिलीजका टाला गया है, जिसकी वजह से इमरजेंसी कानूनी पचड़े में फंस गई। बढ़ते विवाद के बाद कोर्ट में इसकी रिलीज को लेकर फैसला होना है। इसबीच कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं और अभिनेत्री की इस फिल्म को एक और लीगल नोटिस मिल गया है।
6 सितंबर को कंगना रनौत की इमरजेंसी को रिलीज किया जाना था। लेकिन सिख सुमदाय की आपत्ति की बात फिल्म की रिलीज को टाला गया औरमामला कोर्ट में चला गया। इसके बाद अब चंडीगढ़ डिस्ट्रिक कोर्ट के एक अधिवक्ता की तरफ से कंगना की इमरजेंसी को लेकर लीगल नोटिस जारीकिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर चंडीगढ़ न्यायालय के पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रहे रविंदर सिंह बस्सी ने इमरजेंसी को लेकर आपत्ति जताई है।उनके आरोप के मुताबिक कंगना रनौत की फिल्म में सिख समुदाय की छवि के साथ छेड़छाड़ की गई है और उसे खराब तरीके से पेश किया गया है।
इस तरह से कंगना की फिल्म की मुसीबत और बढ़ गई हैं और इमजरेंसी की रिलीज को लेकर फिलहाल तलवार लटकी हुई है। मालूम हो कि सेंसरबोर्ड की तरफ से रिलीज से 4 दिन पहले इमरजेंसी को पोस्टपॉन किया गया था।
18 सितंबर यानी आज बॉम्बे हाई कोर्ट में कंगना रनौत की इमरजेंसी के कानूनी विवाद को लेकर सुनवाई होनी है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बातकी टिकी हुई है कि क्या इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिल सकता है और ये फिल्म कब तक रिलीज की जा सकती है। बता दें किइस मूवी में कंगना रनौत ने बतौर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है।
ये भी पढ़ें: सिंघम अगेन पोस्टपोन नहीं होगी, भूल भुलैया 3 से बॉक्स-ऑफिस क्लैश पक्का!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !