कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को मिली नयी रिलीज़ डेट, फिल्म होगी इस दिन रिलीज़

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को मिली नयी रिलीज़ डेट, फिल्म होगी इस दिन रिलीज़

1 month ago | 5 Views

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' जो की रिलीज़ होने से पहले ही कंट्रोवर्सी का शिकार हो गयी है, को फाइनली नयी रिलीज़ डेट मिल गयी है। फिल्मजो की पहले 14 जून 2024 को रिलीज़ होने वाली थी और तब से पोस्टपोन होती जा रही है। अब फाइनली फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज़ होगी।

कंगना ने फिल्म के पोस्टर के साथ यह खबर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा, "17 जनवरी 2025- देश की सबसे शक्तिशाली महिलाकी महाकाव्य गाथा और वह क्षण जिसने भारत की किस्मत बदल दी। इमरजेंसी फिल्म रिलीज़ होगी सिर्फ सिनेमाघरों में।

फिल्म इमरजेंसी भारत के 1975 के आपातकाल के मुश्किल समय पर  आधारित है, जिसके दौरान प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की स्थितिघोषित की थी, जो भारतीय इतिहास में सबसे विवादास्पद चरणों में से एक था। फिल्म में इंदिरा गांधी के रूप में कंगना रनौत नजर आने वाली है। वहइस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोडूसर भी है और साथ साथ उन्होंने यह फिल्म लिखी भी है।

कंगना के साथ साथ इस फिल्म में अनुपम खेर, स्वर्गीय सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े नजर आएंगे।

फिल्म को कंगना रनौत, रेनू पिट्टी और उमेश के आर बंसल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म अपने रिलीज़ के पहले ही काफी चर्चा में है और अब इसकेरिलीज़ का इंतजार काफी समय से हो रहा है। फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी।

ये भी पढ़ें: BOC: 'द साबरमती रिपोर्ट' ने फिर लगाई छलांग, लगातार ग्रोथ दिखा रही विक्रांत मैसी की फिल्म

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# इमरजेंसी     # कंगना रनौत    

trending

View More