OTT पर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी ‘कल्कि 2898 एडी’, लोग बोले- अरशद वारसी ने जो कहा वो…

OTT पर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी ‘कल्कि 2898 एडी’, लोग बोले- अरशद वारसी ने जो कहा वो…

4 months ago | 39 Views

कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर 646.19 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में तो ये फिल्म बहुत पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई थी। लेकिन हिंदी में इस फिल्म ने 22 अगस्त के दिन नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। ऐसे में हिंदी भाषी लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रहे हैं और अरशद वारसी के कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं।

अरशद वारसी ने क्या कहा था?

अरशद वारसी ने अनफिल्टर्ड बाॅय समदिश नाम के यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मैंने आखिरी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' देखी थी। मुझे वो फिल्म बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। मुझे पिक्चर में प्रभास बिल्कुल अच्छे नहीं लगे। उन्हें जोकर बना दिया गया था। पूरी पिक्चर में वो जोकर जैसे लगे। मैं ‘मैड मैक्स’ जैसी फिल्म की उम्मीद कर रहा था। मैं 'कल्कि' से बहुत निराश हुआ।’

क्या बोल रहे हैं लोग?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ लोग कह रहे हैं कि उन्हें ‘कल्कि 2898 एडी’ देखने के बाद अरशद वारसी की बात सही लग रही है। एक ने लिखा, ‘ओके! अरशद वारसी कुछ हद तक कल्कि में प्रभास के रोल के बारे में सही थे। फिल्म कमाल की है, लेकिन फिल्म में प्रभास का रोल अच्छे तरीके से नहीं लिखा गया है।’ दूसरे ने लिखा, ‘कल्कि के फैंस, मैं माफी मांगना चाहता हूं पर मैं पांच मिनट से ज्यादा फिल्म नहीं देख पाया।’ तीसरे ने लिखा, ‘अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर कल्कि देखी…पता नहीं क्यों, लेकिन मुझे लगता है कि अरशद वारसी सही हैं। इस फिल्म का सबसे बेस्ट पार्ट अमिताभ बच्चन हैं।’

ये भी पढ़ें: कहां शुरू कहां खतम का ट्रेलर रिलीज हुआ, ध्वनि भानुशाली की डेब्यू फिल्म #     

trending

View More