Kalki 2898 AD को मिल रही छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, सिर्फ एक दिन में 5 गुना तक बढ़ गया कलेक्शन

Kalki 2898 AD को मिल रही छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, सिर्फ एक दिन में 5 गुना तक बढ़ गया कलेक्शन

5 days ago | 11 Views

मेगाबजट मूवी 'कल्कि 2898 एडी' की कमाई का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। तकरीबन 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जहां सोमवार तक फिल्म की 2 करोड़ 85 लाख रुपये की टिकटें बिकी थीं वहीं मंगलवार को यह आंकड़ा 5 गुना से ज्यादा बढ़कर 15 करोड़ 73 लाख रुपये पर पहुंच गया है। क्योंकि अभी फिल्म की रिलीज में 2 दिन और बाकी हैं, तो ऐसे में देखना होगा कि यह नंबर और कितना ऊपर जाता है। फिल्म का ट्रेलर फैंस के बीच इस फिल्म के लिए जबरदस्त बज क्रिएट करने में कामयाब रहा है। ओपनिंग अच्छी मिल भी गई तो भी क्या फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार ऊपर जाएगा? यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि लोगों को फिल्म कैसी लगेगी।

तेलुगू वर्जन से मिल रहा है छप्पर फाड़ रिस्पॉन्स

क्योंकि 'आदिपुरुष' और 'ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान' की रिलीज के हमने वो वक्त भी देखा है जब फिल्म को ओपनिंग तो बहुत अच्छी मिली, लेकिन लोगों को मूवी पसंद नहीं आने के चलते इसकी कमाई का आंकड़ा औंधे मुंह गिरा। फिल्म की कमाई के आंकड़े जारी करते हुए Sacnilk ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि Kalki 2898 AD को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिल रहा है। फिल्म के तेलुगू वर्जन के 2D और 3D फॉरमैट की कमाई जोड़कर देखा जाए तो फिल्म तकरीबन 14 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन तो तेलुगू वर्जन से ही कर चुकी है।

एडवांस में बिक चुके हैं 5 लाख से ज्यादा टिकट

IMAX वर्जन में भी फिल्म की टिकटों की सबसे ज्यादा बिक्री तेलुगू वर्जन से ही हो रही है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर फिल्म का हिंदी और तमिल वर्जन शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर यह फिल्म अभी तक 15 करोड़ 73 लाख रुपये की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग से कर चुकी है, यानि अभी तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक ओपनिंग डे पर फिल्म का इतनी कमाई करना तो पक्का है। फिल्म के 5 लाख से ज्यादा टिकट अभी तक एडवांस में बिक चुके हैं।

बिग बी ने प्रभास फैंस से एडवांस में मांगी माफी

फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक से ज्यादा युगों में ट्रैवल करेगी। अमिताभ बच्चन 'कल्कि' में अश्वत्थामा का किरदार निभाते नजर आएंगे और यही वजह है कि उनकी हाइट मूवी में काफी ज्यादा रखी गई है। क्योंकि अश्वत्थामा द्वापर युग से हैं और तब लोगों की हाइट 8 फीट से ज्यादा हुआ करती थी। फिल्म के प्री रिलीज इवेंट में अमिताभ बच्चन ने प्रभास के फैंस से एडवांस में माफी मांगते हुए कहा था कि वो फिल्म में जैसे दिखे हैं उसके लिए वो प्रभास के फैंस से एडवांस में ही माफी मांग ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad में क्यों 9 फीट दिखाई गई है अमिताभ की लंबाई? द्वापर युग से जुड़ा है कनेक्शन

#     

trending

View More