कल्कि 2898 एडी को रिलीज़ डेट मिली

कल्कि 2898 एडी को रिलीज़ डेट मिली

1 month ago | 17 Views

कल्कि 2898 एडी' सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है क्योंकि प्रभास ने अपने करियर में पहली बार नाग अश्विन के साथ हाथमिलाया है। फिल्म की नई रिलीज़ डेट का ऐलान हो गया हैं, बता दे, कल्कि पजल 9 मई, 2024 को स्क्रीन हिट करने वालीथीं, लेकिन अब यह फिल्म 27 जून को रिलीज़। होगी. 

निर्माता वैजयंती मूवीज ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ करके फिल्म की डेट कन्फर्म कर दी हैं, कैप्शन में लिखा, "𝟐𝟕-𝟎𝟔-𝟐𝟎𝟐𝟒पर सभी ताकतें बेहतर कल के लिए एक साथ आती हैं।" 

प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' इन दिनों लगातार सुर्खियों बनी हुई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म मेंदीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे भी नजर आने वाले हैं। इन सुपरस्टार्स को एक साथ बड़े पर्देपर देखने के लिए दर्शक काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

प्रभास की फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी ज्यादा बज बना हुआ है। इस बीच फिल्म के ओटीटी राइट्स को लेकर एकबड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स  के मुताबिक फिल्म के हिंदी संस्करण के डिजिटल राइट्स 175 करोड़ में बेचे गएहैं। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो इसके लिए कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने जोर लगाया, लेकिन अंत में यह बाजी नेटफ्लिक्स के हाथलगी।

# Kalki2898AD     # Prabhas     # DeepikaPadukone    

trending

View More