Kalki 2898 AD: तरण आदर्श ने बताईं फिल्म की खूबियां और खामियां, किया बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

Kalki 2898 AD: तरण आदर्श ने बताईं फिल्म की खूबियां और खामियां, किया बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन

3 days ago | 11 Views

कल्कि 2898 एडी थिएटर्स में है और लोगों के रिव्यूज आने शुरू हो गए हैं। मूवी क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म को देखने लायक बताया है। उन्होंने प्रभाष और नाग अश्विन की जमकर तारीफ की है। इसके अलावा बताया है कि फिल्म में उन्हें क्या अच्छा और क्या बुरा लगा। तरण को दीपिका का काम बढ़िया लगा वहीं दिशा पाटनी कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर पाईं। कुल मिलाकर उन्होंने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं। साथ में प्रिडिक्शन किया है बॉक्स ऑफिस पर सुनामी आएगी।

सुप्रीम फॉर्म में प्रभास

नाग अश्विन की मल्टी स्टारर फिल्म कल्कि 2898 का दर्शक लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं। शुरुआती ट्रेंड्स और अडवांस बुकिंग में मूवी ने जबरदस्त होल्ड बनाया है। अब फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की अच्छाइयां और कमियां ट्वीट की हैं। उन्होंने वन वर्ड रिव्यू में लिखा है कल्कि 2898 एडी- देखने लायक है। चार रेटिंग दी है। इसके आगे लिखते हैं, कल्कि में सब्सटेंस, स्टाइल है। जबरदस्त सेकंड हाफ और प्रभास अपने सुप्रीम फॉर्म में हैं। नाग अश्विन ने एक ऐसी दुनिया क्रिएट की है जो सांस रोकने वाली और दिमागी रूप से बहुत यूनीक है... बॉक्स ऑफिस पर सुनामी के लिए तैयार रहिए।

नाग अश्विन ने क्रिएट किया मैजिक

तरण ने लिखा है, डायरेक्टर नाग अश्विन ने एक ऐसी दुनिया का मैजिक क्रिएट किया है जहां कई सांस रोकने वाले एपिसोड्स होते हैं जिनको देखने का मजा शानदार है। अच्छाई और बुराई की कहानी की व्याखा को खूबसूरत वीएफएक्स से सजाया है- इसे देखकर आप जरूर दंग रह जाएंगे। अमिताभ बच्चन और प्रभास के बीच के एक्शन का जिक्र जरूर किया जाना चाहिए। यह दिमाग घुमाने वाला है।

फीकी रह गईं दिशा पाटनी

प्रभास- स्टार परफॉर्मर और आग लगाने वाले हैं... अमिताभ बच्चन ने कमाल किया है वहीं कमल हासन आउटस्टैंडिंग हैं...इन सारे दिग्गज कलाकारों को देखना एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। दीपिका पादुकोण शानदार हैं, उन्होंने अपना रोल शिद्दत से बखूबी निभाया है... दिशा पाटनी वेस्ट हो गई हैं।

ये दिखी कमियां

तरण ने बताया है कि कल्कि में कुछ कैमियोज भी हैं। गड़बड़ी की बात की जाए तो उन्होंने लिखा है, हां बेशक कल्कि को बेहतर साउंडट्रैक की जरूरत थी। गाने खासतौर पर जो हिंदी में हैं वो आपके दिल को नहीं छू पाएंगे, साथ ही फर्स्ट हाफ कहीं-कहीं काफी लंबा खींचा गया है। साथ ही उसमें वो पंच भी नहीं है, शुक्र है कि सेकंड हाफ जबरदस्त है, ये सारी कमियों को ढक लेता है।

कल्कि की 4 खूबियां

तरण ने सम अप करके लिखा है, कल्कि 2898 एडी मस्ट वॉच है...चार स्टार्स को उन्होंने ऐसे डिवाइड किया है... पहला- स्टार पावर, दूसरा- सॉलिड कॉन्टेंट(लास्ट के 35 मिनट जबरदस्त हैं ) तीसरा- चकाचौंध करने वाला वीएफएक्स, चौथा- किंग साइज एंटरटेनर बनाने का साहस।

देखें तरण आदर्श का ट्वीट

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad: कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में दी rrr को मात, अब पहले दिन करेगी इतने करोड़ की कमाई

#     

trending

View More