Jigra Trailer: भाई को जेल से छुड़ाने के लिए आलिया ने लगाई जान की बाजी, यूजर बोले- अब इंतजार नहीं हो रहा
2 months ago | 29 Views
Jigra Trailer X Reaction: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'जिगरा' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना लीड रोल में हैं। फैंस लंबे वक्त से 'जिगरा' के ट्रेलर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। आज फैंस का ये इंतजार खत्म हो गया। आलिया और वेदांग की फिल्म 'जिगरा' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो काफी धांसू हैं। इस 3 मिनट के ट्रेलर में आपको आलिया के दमदार एक्शन देखने को मिलेगा। तो कई सीन को देखकर आप खुद को इमोशनल होने से रोक नहीं पाएंगे। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं।
कैसा है 'जिगरा' का ट्रेलर
'जिगरा' के 3 मिनट के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि वेदांग रैना विदेश में हैं। वेदांग की एक गलती उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देती है। इसके बाद शुरू होती है एक बहन के उसके भाई को जेल से छुड़ाने की जंग। आलिया अपने भाई वेदांग को जेल से छुड़ाने के लिए धरती आकाश एक कर देती हैं। खुद की जान लेने से लेकर अपने भाई को जेल से बाहर लाने के लिए किसी भी हद को पार करने तक इस ट्रेलर में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा। फिलहाल ट्रेलर में क्लियर नहीं हुआ है कि आखिर वेदांग ने कौन-सा जुर्म किया था, जिसके कारण उसे जेल भेज दिया गया। क्या आलिया अपने भाई को घर वापस सकेंगे, ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।
ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर (एक्स) पर आए ऐसे रिएक्शन
'जिगरा' का धांसू ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, 'आलिया... यह तो आग है!! यह कुछ नया और अनोखा है। तुमने कमाल कर दिया लड़की।' एक दूसरा यूजर लिखता है, 'यदि आप अपनी फिल्म को महिला-केंद्रित फिल्म के रूप में देखना चाहते हैं तो आपको इस तरह के प्रयास करने की आवश्यकता है।' एक ने टीम पर प्यार बरसाते हुए लिखा, 'जिगर ट्रेलर शानदार है। आलिया एक बेहतरीन अदाकारा हैं। वासन बाला की जिगरा हर एक फ्रेम में वे चमकती हैं। अभिनेत्रियों में वाकई बच्चन हैं। वेदांग रैना भी प्रभावशाली लग रहे हैं।' बता दें कि ये फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है।
ये भी पढ़ें: भूल भुलैया 3 का पहला लुक आया सामने, कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्टर