जेपी दत्ता ने बताई बॉर्डर 2 की स्टोरी, फिर गूंजेगा पाकिस्तान मुर्दाबाद?

जेपी दत्ता ने बताई बॉर्डर 2 की स्टोरी, फिर गूंजेगा पाकिस्तान मुर्दाबाद?

8 days ago | 10 Views

गदर 2 ब्लॉकबस्टर होने के बाद से सनी देओल के फैन्स उनकी बाकी फिल्मों के आने का इंतजार कर रहे हैं। बीते दिनों बॉर्डर 2 की घोषणा से फैन्स एक्साइटेड हैं। जेपी दत्ता फिल्म को लिख रही हैं। लोग ये जानना चाहते हैं कि फिल्म की कहानी क्या होगी। कयास लग रहे थे कि यह बॉर्डर फिल्म का सीक्वल यानी आगे की कहानी होगी। अब जेपी दत्ता ने बताया है कि बॉर्डर 2 में क्या दिखाया जाएगा।

लोग जॉइन करना चाहते थे आर्मी

बॉर्डर 2 की कहानी पर पहले सोर्सेज के हवाले से हिंट मिल चुकी है। अब ईटाइम्स से बातचीत जेपी दत्ता ने फिल्म पर बात की। उन्होंने बताया कि बॉर्डर 2 की कहानी 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान वॉर के दौरान लड़े गए दूसरे युद्धों पर होगी। उन्होंने कहा कि सेना की बहादुरी और देशभक्ति की कहानियां देश के लोग पसंद करते हैं और ये हमेशा रिलीवेंट रहती हैं। जेपी दत्ता ने अपने एक्टर्स की तारीफ की और कहा कि उन लोगों ने बहुत मेहनत की थी। किरदार बखूबी निभाए थे।

अलग-अलग सेनाओं का दिखेगा युद्ध

जेपी दत्ता ने बताया कि बॉर्डर 2 पहले पार्ट की तरह सेंसिबिलिटीज से बनाई जाएगी, जिसे देखकर लोग आर्मी जॉइन करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि इसमें जबरदस्त देशभक्ति का जज्जा दिखाई देगा। बॉर्डर 2 में सेना के दूसरे हिस्सों जैसे एयरफोर्स का योगदान दिखाया जाएगा। मूवी के डायरेक्टर अनुराग सिंह हैं। इसमें सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में होंगे।

ये भी पढ़ें: kalki 2898 ad को मिल रही छप्पर फाड़ एडवांस बुकिंग, सिर्फ एक दिन में 5 गुना तक बढ़ गया कलेक्शन

#     

trending

View More