
Jaat Day 2: ‘जाट’ के कलेक्शन में आई भारी गिरावट, सनी देओल की फिल्म ने दूसरे दिन कमाए महज इतने करोड़
4 days ago | 5 Views
एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जाट’ का सोशल मीडिया पर बड़ा तगड़ा क्रेज देखने को मिल रहा है। सनी देओल के फैंस के वीडियोज X पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियोज में फैंस सिनेमाघरों में डांस करते दिख रहे हैं। वहीं कुछ में वे परिवार समेत सिनेमाघर जाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाए घट रही है।
फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन
पहले दिन ‘जाट’ ने बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तकरीबन 50 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जी हां, Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार के दिन महज 5.35 करोड़ रुपये की कमाई की है।
फिल्म का कुल कलेक्शन
दो दिन में सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ने कुल 14.85 करोड़ रुपये की कमाई की है। बता दें, ये आंकड़े रात 9 बजे तक के हैं। सुबह तक इन आंकड़ों में थोड़ा बहुत बदलाव आ सकता है।
सनी देओल ने फैंस के रिएक्शन पर किया रिएक्ट
सनी देओल ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘#Jaat पर आप सभी द्वारा बरसाए जा रहे प्यार से अभिभूत हूं! परिवारों, महिलाओं के समूहों, पूरे काफिले और यहां तक कि ट्रैक्टरों को सिनेमाघरों की ओर जाते देखना - यह मेरी कल्पना से परे है। सिनेमाघरों में ऊर्जा, उत्साह, प्यार... यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा मैंने सपना देखा था कि आप इसका आनंद लेंगे।’
यहां देखिए फैंस के वीडियोज
ये भी पढ़ें: पुरी जगन्नाथ की फिल्म में नजर आएंगे तब्बू और विजय सेतुपति
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!