
Jaat Box Office Day 5: सनी देओल की फिल्म की दहाड़ सोमवार को हुई कम, कमाए सिर्फ इतने करोड़
12 days ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने कमबैक के बाद से कमाल कर रहे हैं। पहले उनकी फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और अब जाट को भी ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। हाल में रिलीज हुई फिल्म जाट में सनी देओल अपने दमदार किरदार में नजर आए हैं। फिल्म में उन्हें टक्कर देने का काम राणातुंगा बने रणदीप हुड्डा ने जबरदस्त किया है। फिल्म को वीकेंड पर जबरदस्त फायदा हुआ था। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई। फिल्म ने अपने पांचवे दिन 7.50 का बिजनेस किया।
Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 9.5 करोड़, दूसरे दिन 7, तीसरे दिन 9.75, चौथे दिन 14 और पांचवे दिन 7.50 की कमाई की है। अभी तक फिल्म कुल 47.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। आज की कमाई के बाद 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार होने की उम्मीद है।
सनी देओल की जाट को हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है। जाट की दहाड़ देखने लोग थिएटर तक जा रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के बीच की जंग ऑडियंस को पसंद आ रही है। लीड एक्टर्स के आलावा फिल्म में सायामी खेर, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और जगपति बाबू जैसे एक्टर्स हैं। फिल्म को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। आगे आने वाले दिनों में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो गदर 2 की सफलता के बाद एक्टर देशभक्ति फिल्में कर रहे हैं। आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म लाहौर 1947 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। वहीं वरुण धवन के साथ बॉर्डर 2 की शूटिंग जारी है। ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस के लिए बेहद खास रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: खौफ का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!