भारत की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल, पुष्पा 2 को भी छोड़ा पीछे
1 day ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। पुष्पा 2 की फायर के बीच 20 दिसंबर को साउथ की एक और फिल्म रिलीज हुई। इस फिल्म को भारत की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म माना जा रहा है। इस फिल्म को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म ने एक राज्य में कलेक्शन के मामले में पुष्पा 2 को पीछे छोड़ा है। मार्को ने अकेले केरल में 25.25 करोड़ की कमाई की जो पुष्पा 2 ने इस राज्य में तीन हफ्ते से अधिक वक्त में की थी।
मार्को को माना जा रहा भारत की सबसे ज्यादा हिंसक फिल्म
मार्को एक मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में उन्नी मुकुंदन मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। मार्को को भारत की सबसे वायलेंट फिल्म माना जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म देखने वाले बहुत से लोगों का कहना है फिल्म में एनिमल, किल और केजीएफ जैसी फिल्मों ,से ज्यादा खून-खराबा और मारकाट है। मनोरमा में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के एक दर्शक ने बताया कि हॉल में उनके बगल में जो महिला थी, फिल्म में मारकाट और खूनखराबा देखकर उन्होंने उल्टी कर दी। इस फिल्म को लोग हॉलीवुड की फिल्में जैसे जॉनविक और सिन टोन से तुलना कर रहे हैं।
फिल्म ने अबतक कमाए इतने करोड़
मार्को को हनीफ अदेनी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट 30 करोड़ है। कमाई के मामले में फिल्म अपने बजट के आसपास पहुंच चुकी है। फिल्म ने अबतक 27 करोड़ की कमाई कर ली है। sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने सातवें दिन कुल 2.50 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने 27 करोड़ कमा लिए हैं।
पहले दिन फिल्म ने 4.3 करोड़ कमाए, दूसरे दिन फिल्म ने 4.65, तीसरे दिन फिल्म ने 5.2 करोड़, चौथे दिन फिल्म ने 3.9 करोड़ और छठे दिन फिल्म ने 3.5 करोड़ की कमाई की है।
ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Day 22: बाहुबली 2 के करीब पहुंची अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2, सजेगा का नंबर 1 का ताज?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# पुष्पा 2: द रूल # अल्लू अर्जुन