पहचान कौन? 90 लाख में बनी थी अमिताभ की ये सुपरहिट फिल्म, कमाए थे 17.46 करोड़
15 days ago | 5 Views
अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत में फिल्में कीं जहां उनका एंग्री यंग मैन का किरदार दर्शकों के सामने आया। दर्शकों को अमिताभ को वो फिल्में खूब पसंद आती थीं। आज हम पहचान कौन में अमिताभ बच्चन की एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसको कम बजट में बनाया गया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म में अमिताभ के साथ जया बच्चन नजर आईं थीं। यह फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी।
आप पहचान पाए अमिताभ बच्चन की ये फिल्म?
क्या आप पहचान पाए अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम था जंजीर। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक पुलिसवाले की भूमिका निभाते नजर आए थे। फिल्म में अमिताभ और जया के अलावा प्राण, ओम प्रकाश, योगराज सिंह और नंदिता ठाकुर जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म का बजट और कमाई
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को 90 लाख के बजट में बनाया गया था। वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों में कमाई की थी। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने उस दौर में दुनियाभर में 17.46 करोड़ की कमाई की थी।
फिल्म का रीमेक हुआ था बुरी तरह फ्लॉप
डायरेक्टर प्रकाश मेहरा की इस फिल्म का एक रीमेक भी बना था। हालांकि, फिल्म का रीमेक बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। रीमेक में प्रियंका चोपड़ा , राम चरण, संजय दत्त, प्रकाश राज और माही गिल जैसे कलाकार नजर आए थे।
क्या था फिल्म का प्लॉट?
फिल्म के प्लॉट की बात करें तो अमिताभ बच्चन एक पुलिसवाले होते हैं जो अपनी पोस्ट से सस्पेंड हो जाते हैं। इसके बाद, वो अपने माता-पिता के हत्यारों को खोजने निकलते हैं। अमिताभ की इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.5 है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: वीकेंड के लिए परफेक्ट है ये फिल्म, OTT पर कर रही है ट्रेंड, स्कैम 1992 जैसी थ्रिलिंग है इसकी कहानी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अमिताभ बच्चन # बॉलीवुड