पहचान कौन? महाफ्लॉप फिल्म, बजट 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 90.55 करोड़ रुपये

पहचान कौन? महाफ्लॉप फिल्म, बजट 300 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड कमाई सिर्फ 90.55 करोड़ रुपये

3 months ago | 31 Views

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी। जहां क्रिटिक्स ने इस फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज दिए थे। वहीं आईएमडीबी पर इस फिल्म को 5.6 रेटिंग मिली थी। पहचाना? नहीं! एक और हिंट देते हैं। ये हिस्टोरिकल फिल्म थी जिसमें मानुषी छिल्लर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। अब भी नहीं पहचाना? चलिए आपको बॉलीवुड की इस फ्लॉप फिल्म का नाम बताते हैं। 

क्या है फिल्म का नाम?

इस फिल्म का नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ है। इस फिल्म को डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया था। वहीं अक्षय कुमार, संजय दत्त, सोनू सूद, आशुतोष राणा, मनोज जोशी, साक्षी तंवर और मानव विज ने इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। आईएमडीबी के मुताबिक, इस फिल्म को 300 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 68.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 90.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अक्षय कुमार की आंखों में आ गए थे आंसू

डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने और अक्षय कुमार ने यह सीख ली थी कि ‘कभी भी इतिहास के साथ छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा, ‘फिल्म फ्लॉप होने के बाद मैंने अक्षय से कहा कि यह देश आपको राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में देखता है… और जब मैंने उन्हें फिल्म को मिल रही आलोचना के बारे में बताया तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।’

ये भी पढ़ें: कांग्रेस शासित इस राज्य में बैन हो सकती है कंगना रनौत की फिल्म, Emergency पर बवाल

#     

trending

View More