IC 814: यात्रियों का आतंकियों से बनने लगा था अजीब सा रिश्ता, 'बर्गर' को याद आई थी अब्बा की सीख
2 months ago | 20 Views
IC 814: The Kandahar Hijack डॉक्युसीरीज के बहाने असली कंधार हाइजैक घटना के कई किस्से इंटरनेट पर तैरने लगे हैं। रिहा हुए कई लोगों के इंटरव्यूज छप चुके हैं, डॉक्युमेंट्रीज बनी हैं तो किताबें भी लिखी गई हैं। फ्लाइट के इंजीनियर अनिल के जगिया ने अपनी किताब में लिखा है कि हाइजैक हुए विमान में आतंकियों और यात्रियों के बीच अजीब सा बॉन्ड बनने लगा था। इंजानियर अनिल ने खुद एक आतंकी को गिफ्ट दिया था। उन्होंने अपनी किताब में फ्लाइट के अंदर की कहानी बताई है।
फ्लाइट के इंजीनियर ने भी लिखी किताब
नेटफ्लिक्स डॉक्युसीरीज आईसी 814 में असल घटना से मिलता-जुलता काफी कुछ दिखाया गया है लेकिन अभी भी कई कहानियां बाकी हैं। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीडिया हाउस के एक पूर्व रिपोर्टर सौरभ शु्ला के साथ मिलकर फ्लाइट के इंजीनियर अनिल जगिया ने अपनी एक किताब लिखी थी। इसमें हाईजैक प्लेन में एक हफ्ते तक हुई कई घटनाओं का जिक्र था। अनिल की आंतकियों से कई बार बीतचीत होती थी।
आतंकी को याद आए अब्बा
अनिल ने किताब में लिखा है कि जब भारत सरकार से आतंकियों की बातचीत हो गई थी तब उनकी 'बर्गर' (कोडनेम) नाम के आतंकी से क्या बात हुई थी। उन्होंने लिखा था, 'जैसे ही वह यात्रियों को खुशखबरी देने आइल पर आया, वह मेरे बगल में सीट नंबर 25 बी पर आ गया। वह संजीदगी के साथ बोला, 'मैंने आपको कष्ट दिया हो तो माफी चाहता हूं।'मैंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि तुम दोबारा इतने सारे लोगों को इतना परेशान नहीं करोगे।' वह थोड़ा पछताते हुए बोला, 'यही मेरे अब्बा कहा करते थे।' मैंने बोला, 'फिर तो तुम्हें दोबारा ऐसा कभी ना करने की एक और वजह है। जब सारे काम निपटा लेना तो मेरे पास आना। तुम्हारे लिए एक गिफ्ट है।'
बर्गर गिफ्ट देखकर था हैरान
अनिल आगे लिखते हैं, 'बर्गर दोपहर में 3:30 के आसपास लौटा और सम्मान के साथ बोला, 'मैं आपका गिफ्ट लेने के लिए तैयार हूं।' मुझे नहीं पता कि वह किस चीज की उम्मीद कर रहा था पर मैंने जब उसके हाथ में लाल रंग की टॉर्च रखी तो वह हैरान था। उसने पूछा कि टॉर्च क्यों? मैंने जवाब दिया, यह तुम्हें सही रास्ता दिखाएगी। बर्गर मुझे शुक्रिया बोलकर टॉर्च लेकर चला गया पर थोड़ी देर बाद आकर वापस कर गया और बोला कि चीफ ने बंधकों से कोई भी गिफ्ट लेने की इजाजत नहीं दी है।' बता दें कि कैप्टन ने बता चुके हैं कि बर्गर को उन्होंने जोक सुनाया था और फ्लाइट में एक पॉइंट पर कुछ लोग गाना गाने लगे थे। कई बार लोग डरकर बीमार न हो जाएं आतंकियों को भी हंसी-मजाक करना पड़ता था।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office: रिलीज के 21 दिनों बाद भी 'स्त्री 2' कर रही है करोड़ों में कमाई, टोटल कलेक्शन जानकर हो जाएंगे खुश
#