हुमा कुरैशी ने शुरू की 'बयान' की शूटिंग
5 months ago | 45 Views
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपनी आगामी फिल्म 'बयान' की शूटिंग शुरू कर दी है। वह इस फिल्म में पुलिसअधिकारी रूही करतार का किरदार निभाती नजर आएंगी।
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर 'बयान' के सेट से एक तस्वीर पोस्ट की। फोटो में कॉरपोरेट फॉर्मल पहने हुए हुमा इंटेरोगेशन रूम केबाहर खड़ी हैं, और अपने हाथ में क्लैपर बोर्ड पकड़े हुए हैं। वह इसमें अपने सनग्लासेस ठीक करती नजर आ रही हैं। क्लैपर बोर्डपर सीन नंबर 21, शॉट नंबर 3 लिखा नजर आ रहा है।
कैप्शन में हुमा ने लिखा, "रूही करतार ड्यूटी पर रिपोर्ट कर रही है।''
हुमा ने अपने प्रोफाइल एक स्टोरी भी शेयर की हैं जिसमे उन्होंने अपने किरदार का नाम बताया हैं, फिल्म में हुमा का नाम रूही करतार हैं, और वो जांबाज़ किस्म की अफसर हैं.
हुमा ने हाल ही में 'जॉली एलएलबी 3' भी पूरी की है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी हैं।
ये भी पढ़ें: अविका गौर की फिल्म 'ब्लडी इश्क़' का ट्रेलर हुआ रिलीज़
# Bayan # HumaQureshi # ChandrachurSingh