
कृष 4 को हृथिक रोशन डायरेक्ट करेंगे
15 days ago | 5 Views
काफी दिनों से ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 4' को लेकर खबरें आ रही थीं. लेकिन अब ये आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गया है कि ये फिल्म बनरही है और इसके साथ ऋतिक रोशन अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे. इससे पहले आई सुपरहीरो फिल्म 'कोई मिल गया' और 'कृष' फिल्म कानिर्देशन ऋतिक के पिता राकेश रोशन ने किया था.
इस मेगा बजट फिल्म को राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस करेंगे. जबकि ऋतिक रोशन को उनके पिता 25 साल बाद बतौर डायरेक्टर डेब्यूकरवा रहे हैं. इस बात की जानकारी राकेश रोशन ने पोस्ट से दी. इस पोस्ट में लिखा- 'डुग्गु 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर डेब्यू करवाया था और25 साल बाद बतौर डायरेक्टर डेब्यू करवा रहा हूं. वो भी तुम्हें दो डायरेक्टर मिलकर डेब्यू करवा रहे हैं.एक तो आदित्य चोपड़ा और दूसरा मैं खुद. वो भीइस मोस्ट एम्बीशियस फिल्म कृष 4 में. तुम्हें तुम्हारे इस नए सफर के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.'
इस फिल्म के ऐलान के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. 'कृष 3' 'साल 2013 में रिलीज हो गई थी. ऋतिक को बतौर डायरेक्टर देखने के लिएफें एक्साइटेड हैं.
आपको बता दें, सुपरहीरोज फिल्म में राकेश रोशन की 'कोई मिल गया' के बाद 2006 में 'कृष' आई थी. इसके बाद 'कृष 3' 2013 में आई थी. ऋतिक आखिरी बार स्क्रीन पर दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर्स' फिल्म में नजर आए थे. ये फिल्म हिट रही थी.
ये भी पढ़ें: द भूतनी का ट्रेलर रिलीज़ हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!