वेब सीरीज से कैसे अलग होगी 'मिर्जापुर' फिल्म? मुन्ना त्रिपाठी ने बताया कब से शुरू हो रही शूटिंग
1 month ago | 5 Views
बॉलीवुड एक्टर दिव्येंदु शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मिर्जापुर' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म अनाउंसमेंट के बाद लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर सुपरहिट रही थी और अब मेकर्स इसी कहानी के किरदारों को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका अनाउंसमेंट बीते दिनों किया जा चुका है। फिल्म के बारे में दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि दर्शक इस मूवी से क्या उम्मीद कर सकते हैं और कब से मिर्जापुर फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।
फिल्म के अनाउंसमेंट पर दिव्येंदु का रिएक्शन
दिव्येंदु श्रर्मा ने IFFI (इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया) में बताया कि फिल्म कैसे 'मिर्जापुर' वेब सीरीज से अलग होगी और जब उन्हें फिल्म के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन कैसा था। दिव्येंदु शर्मा ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में कहा, "जब यह आइडिया सामने आया कि हमें मिर्जापुर को फिल्म में बनाना चाहिए तो मैं जाहिर तौर पर खुश था, लेकिन जिस तरह हमने उस पूरे अनाउंसमेंट वीडियो को शूट किया, उसमें मजा आ गया। यह लार्जर दैन लाइफ था और सच कहूं तो पहली बार मैं स्वार्थ की वजह से खुश नहीं था।"
मिर्जापुर मूवी में क्या होगा नया और खास?
दिव्येंदु शर्मा ने कहा कि वह पहली बार अपने फैंस, फॉलोअर्स और दोस्तों के लिए खुश थे। क्योंकि वो सभी इस सीरीज और इसके किरदारों के साथ जुडे़ हुए हैं। दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि दर्शक इस फिल्म से क्या उम्मीदें रख सकते हैं। उन्होंने कहा, "एक शब्द में जो मैंने इसके बारे में सुना है वो यह कि भौकाल होगी। मैं अभी बस इतना ही बता सकता हूं कि यह फिल्म भौकाल होगी और एक जबरदस्त फन राइड होगी।" इतना ही नहीं दिव्येंदु शर्मा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग कब से शुरू कर दी जाएगी। एक्टर ने कहा कि अभी फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
कब से शुरू होगी मिर्जापुर मूवी की शूटिंग?
क्योंकि फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी। दिव्येंदु शर्मा ने कहा, "हम अगले साल से शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। पूरी कास्ट को एक साथ एक ही वक्त पर लेकर आना बहुत बड़ी चुनौती होगा। मुझे नहीं समझ आ रहा कि एक्सेल एंटरटेनमेंट इन चीजों को हर बार किस तरह मैनेज करेगा।" बात कहानी की करें तो इस फिल्म में मिर्जापुर के किरदारों को और गहराई से समझने का मौका मिलेगा और मिर्जापुर की दुनिया के गैंग्सटर फिर एक बार बड़े पर्दे पर दहाड़ भरते नजर आएंगे। फिल्म के जुड़े ताजा अपडेट पाने के लिए बने रहें लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Box Office: अमिताभ बच्चन ने जमकर की थी तारीफ, 'आई वॉन्ट टु टॉक' को मिली ऐसी शुरुआत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# मिर्जापुर # पंकज त्रिपाठी