टिकट खिड़की पर अभी तक कितनी हुई कमाई? जानिए भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग के आंकड़े
1 month ago | 5 Views
बॉक्स ऑफिस पर इस दीवाली जोरदार आतिशबाजी होने वाली है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 350 करोड़ लागत वाली फिल्म 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में 1 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इसी दिन रिलीज होगी 150 करोड़ रुपये की लागत में बनी कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड मूवी 'भूल भुलैया 3'। अब सवाल यह है कि दोनों में कौन किस पर भारी पड़ेगा और बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म कमाई के मामले में बाजी मारेगी। इस सवाल का जवाब जानने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा लेकिन इसी बीच माहौल बनना शुरू हो चुका है।
भूल भुलैया 3 के अभी तक कितने टिकट बिके?
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की मल्टी स्टारर फिल्म 'भूल भुलैया 3' के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिल्मों की कमाई के आंकड़े जारी करने वाले प्लेटफॉर्म सैकनिल्क ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म की 7.5 हजार टिकटें खबर लिखे जाने तक बिक चुकी हैं। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन कितना रहेगा यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करेगा कि ओपनिंग डे पर इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा। खबर के मुताबिक रिलीज वाले दिन मूवी के टोटल 1169 शोज चलेंगे।
टिकट खिड़की पर कितना कमा चुकी है फिल्म
अभी तक जितनी टिकटों की एडवांस बुकिंग की जा चुकी है उसके मुताबिक भूल भुलैया 3 फिल्म का अभी तक का टिकट खिड़की से 72 लाख 11 हजार रुपये का कलेक्शन हो चुका है। जाहिर है कि यह आंकड़ा फिल्म की लागत के हिसाब से काफी छोटा नजर आता है, लेकिन जैसे-जैसे रिलीज डेट करीब आएगी, वैसे-वैसे यह नंबर बड़ा होता जाएगा और फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन काफी हद तक यह साफ कर देगा कि दर्शकों को दोनों में से किस फिल्म में रुझान ज्यादा है।
बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी होगी दोनों की टक्कर
एक तरफ जहां रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म है जिसका अपना मार्केट बेस है, वहीं दूसरी तरफ है कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया जिसके पिछले दो पार्ट ब्लॉकबस्टर हिट रहे हैं और अब तीसरे पार्ट का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। पार्ट 1 में मंजूलिका बनीं विद्या बालन को मेकर्स फिर एक बार वापस ले आए हैं और उनके साथ ही माधुरी दीक्षित को भी लाया गया है जिन्होंने फिल्म में दर्शकों की दिलचस्पी और भी ज्यादा बढ़ा दी है। फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहेगा यह जानने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार और करना होगा।
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# भूलभुलैया3 # कार्तिकआर्यन # विद्याबालन # माधुरीदीक्षित