
धनुष की फिल्म तेरे इश्क में हीरोइन की एंट्री, यूजर बैकग्राउंड वॉइस सुन बोले-कृति सेनन
1 month ago | 5 Views
धनुष स्टारर फिल्म ‘तेरे इश्क में’ लंबे समय से चर्चा में है। इस फिल्म की पहली झलक पहले ही रिलीज़ हो चुकी थी, जिसने ऑडियंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। अब पुराने टीजर के बैकग्राउंड में एक हीरोइन की आवाज सुनाई दे रही है। ये आवाज सुनने के बाद यूजर्स कृति सेनन का नाम ले रहे हैं। इससे अटकलें साफ हो गई है कि कृति सेनन इस फिल्म में धनुष की हीरोइन होंगी। दोनों पहली बार साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। कल फिल्म से जुड़ी बड़ी अनाउंसमेंट होने की खबर है।
‘तेरे इश्क में’ का डायरेक्शन मशहूर फिल्ममेकर आनंद एल राय कर रहे हैं, जो पहले ‘रांझणा’ और ‘अतरंगी रे’ जैसी फिल्मों में धनुष के साथ काम कर चुके हैं। आनंद एल राय की फिल्मों में गहरी भावनाओं और शानदार कहानी का मेल हमेशा ऑडियंस को पसंद आया है।
फिल्म का प्रोडक्शन कलर येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले हो रहा है। इसके लेखक हिमांशु शर्मा और नीरज यादव हैं, जो ऑडियंस को एक इमोशनल और दिलचस्प कहानी देने वाले हैं।\
फिल्म में धनुष शंकर नाम का किरदार निभा रहे हैं, जो एक इमोशनल और मुश्किल सफर पर निकलता है। टीज़र के डायलॉग्स जैसे “रांझणा की दुनिया से” और “तेरे इश्क में” इस बात का संकेत देते हैं कि फिल्म का रांझणा से कुछ खास कनेक्शन हो सकता है।
फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है, गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। रहमान के म्यूजिक और कामिल के गानों का मिश्रण का ऑडियंस को एक बार फिर दिल छूने वाला अनुभव देने के लिए तैयार है।’तेरे इश्क में’ केवल एक लवस्टोरी नहीं बल्कि एक इमोशनल सफर होगा, जो ऑडियंस को रिश्तों की गहराई और जीवन के अलग-अलग पहलुओं से रूबरू कराएगा। आनंद एल राय और धनुष की जोड़ी एक बार फिर से ऑडियंस को कुछ खास देने की तैयारी में है। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन इसे 2025 में बड़े पर्दे पर लाने की प्लानिंग है।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# तेरे इश्क में # धनुष