
गुटर-गु सीजन 3 - प्यार, हंसी और जिंदगी के उतार-चढ़ाव का नया सीजन आ रहा है!
2 months ago | 5 Views
तो तैयार हो जाइए, क्योंकि गुटर-गु एक बार फिर आपके दिलों में जगह बनाने आ रहा है! इस बार, हमारे प्यारे जोड़ीदार अनुज (विशेष बंसल) औररितु (अशलेशा ठाकुर) को देखेंगे, जो मुंबई में अपनी लिव-इन रिलेशनशिप के मजेदार और दिलचस्प पहलुओं का सामना करते हैं। सीजन 3 में, जहांपहले से ज्यादा मजेदार, रोमांटिक और भावनात्मक उतार-चढ़ाव होंगे, वहीं उनका यह सफर रिश्ते की सच्चाई और हंसी-मजाक के बीच की जद्दोजहदको भी बयां करेगा। मामा अर्थ इंडिया के सहयोग से इस सीजन को और भी मजेदार बनाया गया है, जो दर्शकों को हंसी और प्यार से भरपूर रखेगा।
इस सीजन में, अनुज और रितु फिर से अपने घर-परिवार, कामकाजी जिंदगी और एक-दूसरे के साथ अपना समय बांटने की कोशिश करेंगे। जहां पहलेसुमन, अनुज की माँ, उनकी लिव-इन सिचुएशन को लेकर परेशान हो जाती हैं, इस बार दोनों को अपनी स्वतंत्रता हासिल होती है, लेकिन मुंबई कीभागदौड़ और घर के काम, मिसकम्युनिकेशन और छोटे-छोटे उलझनों के चलते उनका रिश्ता और भी मजबूत होता जाता है। सबसे दिलचस्प औरहास्यास्पद मोमेंट्स तब आते हैं जब रितु की देरी से आई पीरियड्स की वजह से एक मजेदार गलतफहमी का जन्म होता है, जिसके बाद अनuj एकचौंकाने वाला और बेहद शानदार शादी के प्रस्ताव के साथ आ जाते हैं।
साकिब पांदोर के निर्देशन और गुणजन सक्सेना व गरिमा कुनज़्रू के लेखन में इस सीजन को और भी भावनात्मक और मजेदार बनाया गया है। यहसीजन हमें यह दिखाता है कि प्यार सिर्फ एक आदर्श चीज़ नहीं है, बल्कि यह हम सबकी गलतियों, संघर्षों और अजीब लम्हों के बीच भी पनपता है।सीजन 3 रिश्तों के उस खास पहलू को सामने लाता है, जहां हंसी, प्यार और सच्चाई का मेल होता है। तो बस तैयार हो जाइए, क्योंकि गुतर गु का यहसफर अब तक का सबसे बेहतरीन होने वाला है!
ये भी पढ़ें: Deva बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन : स्काई फोर्स के बीच शाहिद की फिल्म इतना कर सकती है कमाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गुटरगुसीजन3 # विशेषबंसलऔररितु # अशलेशाठाकुर