गली बॉय: 'रणवीर सिंह का यह सीन देखकर आज भी आता है गुस्सा', कैमरापर्सन बोले- बहुत मूड में आ गया था

गली बॉय: 'रणवीर सिंह का यह सीन देखकर आज भी आता है गुस्सा', कैमरापर्सन बोले- बहुत मूड में आ गया था

1 month ago | 13 Views

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सबसे बड़ी हिट्स में शुमार हैं। सिनेमैटोग्राफर जय ओजा ने बताया कि कैसे फिल्म के एक सीन में विजय राज थोड़ा ज्यादा ही ओवरएक्टिंग करने लगे थे जिसने शायद फिल्म स्कूल के स्टूडेंट्स को इंप्रेस किया हो, लेकिन उन्हें आज उन्हें यह सीन देखकर गुस्सा आता है। जय ने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह, अमृता सुभाष और विजय राज स्टारर इस सीन के बारे में बात की। यह सीक्वेंस रणवीर सिंह और विजय राज के किरदार के बीच के तनाव और तल्खियों को बयां करने के लिए था।

रिहर्सल सीन के बाद हुआ था बड़ा चेंज

जय ओजा ने इस इंटरव्यू में में कहा, "मैंने परफॉर्मेंसेज देखने के बाद यह किया था। सेट बहुत छोटा था। आमतौर पर एक्टर अपने रिहर्सल करते हैं और उसके बाद वो एक्चुअल कॉस्ट्यूम पहनकर एक्ट करते हैं। मैंने उस सीन में अमृता मैम की परफॉर्मेंस देखी थी। कई बार बहुत बारीक चीजें होती हैं जो एक्टर्स बैकग्राउंड में करते हैं, ये चीजें आपको रुला देती हैं। वह सोच रही थीं कि बेटे की तरफ जाऊं या पति की तरफ। वह बीच में ही रुक गईं। मुझे लगा कि अब मुझे उन्हें दिखाना होगा ताकि दोनों दुनिया दिखा सकूं और वो बीच में खड़ी होंगी।"

रणवीर और विजय राज के बीच था सीन

तो इसलिए मैंने पीछे एक ट्यूबलाइट और एक बल्ब लगवा दिया क्योंकि ये दोनों कायनातें मिलने नहीं वाली थीं। लेकिन इससे पहले सैफीना का एक क्लोजर सीन था जहां वो दोनों फिजिकली एक दूसरे के करीब आते हैं। यहां मुराद अपने पिता के करीब आता है, लेकिन उसका पिता उसे रिजेक्ट कर देता है।" ओजा ने कहा कि दूसरे टेक में उन्होंने लाइट बल्ब और लगवा दिया जो फिल्म में बाद में भी लगा रहता है। आज भी जब वो शॉट देखते हैं तो उन्हें चीजें बहुत बनावटी लगती हैं।

मुराद के पीछे लगातार चमक रहा है बल्ब

उन्होंने कहा, "अब यह चीज मुझे बहुत गुस्सा दिलाती है। लेकिन यह बाहर लगा हुआ बल्ब, मुराद के पीछे किसी जाइंट की तरह खड़ा है। लेकिन यह काफी हद तक बेतुका लगता है। भाई क्या गजब आइडिया बना दिया। मुझे अब समझ आता है कि एक अच्छे आर्टिस्ट को समझ जाना चाहिए कि कब रुकना है। उस दिन कुछ ज्यादा मूड में आ गया था, लेकिन आज मुझे इतना गुस्सा आ रहा है वो बल्ब देखकर। मैं सोचता हूं कि क्या कर रहा था भाई। लेकिन अगर मैं जाकर किसी फिल्म स्कूल में बताऊंगा तो वो कहेंगे, वाह... यही तो सिनेमा है।"

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले मास्टर बिट्टू अब दिखते हैं ऐसे, स्ट्रगल भरी रही जिंदगी

trending

View More