ग्राउंड जीरो के पोस्टरस रिलीज़ हुए, इमरान हाश्मी एक्शन अवतार में नजर आये

ग्राउंड जीरो के पोस्टरस रिलीज़ हुए, इमरान हाश्मी एक्शन अवतार में नजर आये

3 days ago | 5 Views

एक्टर इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज़ हो गए हैं. पोस्टर केजरिए अभिनेता ने बताया कि वह एक ऐसे मिशन को सामने लाने जा रहे हैं, जिसने कश्मीर को बदलकर रख दिया।


अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर ‘ग्राउंड जीरो’ के पोस्टरस में इमरान हाशमी हाथ में हथियार पकड़े दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता युद्धग्रस्त यासंघर्षग्रस्त शहर के बीच हाथ में हथियार लिए नजर आए। पोस्टर पर लिखा है, “तुझे यहां लाई तेरी मौत फौजी, कश्मीर का बदला लेगा गाजी।”

पोस्टर को शेयर करते हुए अभिनेता ने लिखा, “एक मिशन की अनकही कहानी जिसने कश्मीर को हमेशा के लिए बदल दिया। ग्राउंड जीरो 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है। अब प्रहार होगा।”

बता दे, ‘ग्राउंड जीरो की कहानी साल 2001 में हुए संसद हमले से संबंधित है, जिसमें एक बीएसएफ अधिकारी की पड़ताल 2 साल तक चलती है।इस जांच में मास्टरमाइंड गाजी बाबा का पता लगाया जाता है, जिससे भारत का सबसे बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान संभव हो पाता है। तेजसदेवस्कर के निर्देशन में तैयार फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर विशाल रामचंदानी, सुंदीप सी. सिधवानी, अरहान बगाती, कासिम जगमगिया, टैलिस्मन फिल्म्स, निशिकांत रॉय और अभिषेक कुमार हैं।

यह फिल्म 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी शहीद कपूर की देवा

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# ग्राउंड जीरो     # इमरान हाशमी    

trending

View More