संजू की फिल्म में भूत होने वाले थे गांधी जी, यूं लाया गया कैमिकल लोचा वाला कॉन्सेप्ट
6 hours ago | 5 Views
Bollywood Kissa: साल 2006 में रिलीज हुई संजय दत्त और विद्या बालन की फिल्म "लगे रहो मुन्ना भाई" काफी बड़ी हिट रही थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म में जो 'कैमिकल लोच्चा' वाला कॉन्सेप्ट दिखाया गया था, वो फिल्म में रहने ही नहीं वाला था। फिल्म में गांधी जी को भूत के तौर पर दिखाया जाना था लेकिन फिर अभिजात जोशी के एक सजेशन की वजह से यह आइडिया बदला गया और मुन्ना के दिमाग में कैमिकल लोचा वाला कॉन्सेप्ट लाया गया जो कि काफी हिट रहा। फिल्म का स्क्रीनप्ले लिखने वाले अभिजात जोशी ने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था।
अभिजात की वजह से बदला गया कॉन्सेप्ट
अभिजात जोशी ने बताया, "राजकुमार हिरानी पहले ही 7-8 महीने तक रिसर्च कर चुके थे। मैं हैरान था वह एक तरफ मुन्ना भाई के बारे में सोच रहे थे और दूसरी तरफ गांधी जी को उससे जोड़ने के बारे में सोच रहे थे। मैं इस कहानी पर काम करने के लिए बेताब था, लेकिन तब गांधी जी एक भूत के तौर पर फिल्म में होने वाले थे। मेरा आइडिया यह था कि उन्हें फिल्म में भूत की तरह नहीं होना चाहिए, क्योंकि इसका यह मतलब होता कि हम अभी भी चाहते हैं कि वो हमारी जिंदगी में लौटें और हमें गाइड करें।"
पहले फिल्म में भूत होने वाले थे गांधी जी
अभिजात ने बताया कि मैंने उनसे कहा कि क्या इसे इस तरह रखा जा सकता है कि उसे (मुन्ना को) भ्रम हो रहा है। इससे यह देखने में ऐसा लगेगा कि वह अपने ही विचारों के साथ डील कर रहा है, ना कि किसी भूत के साथ। क्योंकि उसके आइडियाज तो पहले से वहां हैं। राजकुमार हिरानी को यह विचार बहुत अच्छा लगा और उन्होंने कहा कि ठीक है चलो ट्राय करते हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले राजकुमार हिरानी के हिसाब से लिखा गया और आइडिया वर्क कर गया। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को तूफानी रिस्पॉन्स मिला था।
क्या आएगी मुन्ना भाई की तीसरी कड़ी?
फिल्म के अगले पार्ट का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और एक इंटरव्यू में राजकुमार हिरानी ने बताया कि वह फिल्म का अगला पार्ट बनाने के लिए कई बार स्क्रिप्ट लिख चुके हैं लेकिन कोई भी स्क्रिप्ट जंच नहीं रही थी। लेकिन अब फाइनली उन्हें एक स्क्रिप्ट मिली है जिसके लिए उन्हें लगता है कि शायद इस पर फिल्म बनाई जा सकती है। तो क्या राजकुमार हिरानी फैंस को फिल्म का अगला पार्ट देने जा रहे हैं? इस सवाल का जवाब दर्शकों को जल्द ही मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: 13 साल बाद आएगा इस सुपरहिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सीक्वल, लीड रोल में रहेंगे शाहिद और कृति
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# संजय दत्त # विद्या बालन