
Game Changer Worldwide: औंधे मुंह गिरी राम चरण की फिल्म, दूसरे दिन इतना रह गया कलेक्शन
3 months ago | 5 Views
अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ मिलकर 2.0 जैसी मेगाबजट मूवी बना चुके निर्देशक एस. शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर काफी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। तकरीबन 450 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का Day 1 वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन ही 186 करोड़ से ज्यादा रहा है। राजामौली की फिल्म RRR का हिस्सा रहे एक्टर राम चरण ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है, लेकिन रिलीज डेट की तुलना में दूसरे ही दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ग्राफ एक झटके में नीचे आ गया है, जिसकी वजह से आगे की कमाई प्रभावित होती नजर आ रही है।
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन 51 करोड़ रुपये रहा था और दूसरे ही दिन बिजनेस घटकर 21 करोड़ 50 लाख रुपये रह गया। दूसरे दिन कमाई में 57 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। दो दिन में फिल्म की कुल कमाई 73 करोड़ 39 लाख रुपये हो गई है। अब देखना यह होगा कि फिल्म रविवार को कितने करोड़ का बिजनेस करती है। क्योंकि पहले वीकेंड की कमाई काफी हद तक इस बात का फैसला करेगी कि जनता का इस फिल्म के बारे में फैसला क्या रहा है।
कितना होगा DAY 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'राम चरण' की इस फिल्म को मेकर्स ने वर्ल्डवाइड प्रमोट किया है और पहले ही दिन 186 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करने वाली इस फिल्म को सबसे तगड़ा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय बिजनेस आधे से भी कम रह जाने के चलते दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी काफी घटकर सामने आएगा। यह नंबर 70 करोड़ के आसपास रह सकता है, हालांकि अभी तक मेकर्स ने आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं।
ये भी पढ़ें: Game Changer BO Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी 'गेम चेंजर', क्या बजट निकाल पाना होगा मुश्किल
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गेम चेंजर # राम चरण # कियारा आडवाणी