Game Changer Box Office: हर रोज घट रही 'गेम चेंजर' की कमाई, संडे का बिजनेस जान लगेगा शॉक
5 days ago | 5 Views
Game Changer Day 5 Box Office: साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़े छूने के काफी करीब पहुंच गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 96 करोड़ 15 लाख रुपये के करीब जा पहुंचा है। एस.शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस कि यह सिनेमाघरों में वो कमाल नहीं दिखा सकी जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। रिलीज के बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है।
बॉक्स ऑफिस पर 'गेम चेंजर' का ग्राफ
राम चरण और कियारा आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 51 करोड़ रुपये रहा था। शनिवार को कमाई का आंकड़ा 57% घटकर महज 21 करोड़ 60 लाख रह गया। रविवार को कमाई में 26% की गिरावट आई और फिल्म ने महज 15 करोड़ 90 लाख रुपये कमाए। चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर एक गोता लगाया और सोमवार की कमाई 52% घटकर सिर्फ 7 करोड़ 61 लाख रुपये रह गई। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 96 करोड़ 15 लाख रुपये हो गया है।
लागत निकाल पाना भी हुआ मुश्किल
फिल्म अब 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से थोड़ा ही दूर है, लेकिन जिस तरह लगातार कमाई में गिरावट आ रही है उससे इस बात की गुंजाइश कम नजर आ रही है कि यह अपनी लागत भी निकाल पाएगी। अक्षय कुमार और रजनीकांत के साथ मिलकर 2.0 जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके एस.शंकर दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकाम रहे हैं। फिल्म की लागत ही 450 करोड़ रुपय है और ओपनिंग वीकेंड में यह 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। जाहिर तौर पर पब्लिक ने इस फिल्म के बारे में अपना फैसला सुना दिया है।
Day 1 - Rs. 51 Cr
Day 2 - Rs. 21.6 Cr
Day 3 - Rs. 15.9 Cr
Day 4 - Rs. 7.61 Cr
Total - Rs. 96.15 Cr
दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई फिल्म
फिल्म को देशभर में एक दो नहीं बल्कि कई अलग-अलग वर्जन्स में रिलीज किया गया है। तेलुगू के साथ-साथ इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया गया है। लेकिन फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स अभी तक सिर्फ तेलुगू और हिंदी वर्जन से मिला है। एस.एस.राजामौली के साथ फिल्म RRR में काम कर चुके राम चरण की यह लंबे वक्त बाद सोलो फिल्म आई थी, लेकिन फैंस को इंप्रेस नहीं कर पाई।
ये भी पढ़ें: Game Changer BO Day 3: 'गेम चेंजर' का गेम हुआ खराब, वीकेंड का नहीं मिला फायदा, हुई इतनी कमाई
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# गेम चेंजर # राम चरण # कियारा आडवाणी