पीएम मोदी से लेकर मनमोहन सिंह तक, क्या आपने देखी हैं राजनेताओं पर बनी ये बायोपिक फिल्में?

पीएम मोदी से लेकर मनमोहन सिंह तक, क्या आपने देखी हैं राजनेताओं पर बनी ये बायोपिक फिल्में?

3 months ago | 19 Views

बॉलीवुड में किसी महान हस्ती पर फिल्म बनी हो और दर्शक उसे देखने ना जाएं ऐसा कम ही होता है। बात जब किसी राजनेता की हो, तब तो पॉलिटिक्स में रुचि रखने वालों का इंट्रेस्ट अलग ही लेवल पर होता है। पिछले कुछ सालों में राजनेताओं पर कई बायोपिक फिल्में बनी हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी बाजपेयी और बाला साहब ठाकरे जैसे नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में और इन्हें बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिला।

पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर आधारित फिल्म PM Narendra Modi साल 2019 में रिलीज हुई थी। ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 8 करोड़ रुपये था और इसे IMDb 10 में से सिर्फ 3 रेटिंग मिली थी। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 28 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया था।

ठाकरे

साल 2019 में ही बाला साहब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म ठाकरे रिलीज हुई थी। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बाला साहब ठाकरे का किरदार निभाते नजर आए थे। तकरीबन 30 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिजीत पणसे ने किया था और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म को IMDb पर 10 में से 5 की रेटिंग मिली थी।

मैं अटल हूं

पंकज त्रिपाठी ने साल 2024 में रिलीज हुई बायोपिक फिल्म 'मैं अटल हूं' में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भूमिका निभाई थी। रवि जाधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर महज 12 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को IMDb पर 10 में से 7 की रेटिंग मिली थी।

थलाइवी

साल 2021 में फिल्म 'थलाइवी' रिलीज हुई थी और यह फिल्म दिग्गज राजनेता जे.जयललिता की जिंदगी पर आधारित थी। फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया था और 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी यह फिल्म बमुश्किल 8 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई। फिल्म को लेकर काफी बज बनाया गया था लेकिन यह बिजनेस में कन्वर्ट नहीं हो सका।

द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर

विजय गुट्टे के निर्देशन में बनी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जिंदगी को दिखाया गया था। सिर्फ 18 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म को लेकर अच्छा-खासा बज बनाया गया था। फिल्म को IMDb पर 10 में से 6 की रेटिंग मिली थी।

इसके अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जिंदगी पर 'सरदार', अरविंद केजरीवाल पर 'एन इनसिगनिफिकेंट मैन' और महात्मा गांधी की जिंदगी पर भी कई फिल्में बॉलीवुड में बन चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: hamare baarah: हमारे बारह पर मचे बवाल पर भड़के अन्नू कपूर, बोले- वो बंदूक ला सकते हैं तो हम भी

trending

View More