फ्रीडम एट मिडनाइट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

फ्रीडम एट मिडनाइट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ

1 month ago | 5 Views

आगामी स्ट्रीमिंग सीरीज 'फ्रीडम एट मिडनाइट' का ट्रेलर सामने आया है। यह भारत की स्वतंत्रता के अंतिम क्षणों में क्या हुआ इसकी एक झलकदिखाता है। यह सीरीज मजबूत ऐतिहासिक लेकर आ रही है. 

ट्रेलर की शुरुआत ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री क्लेमेंट एटली द्वारा भारत की स्वतंत्रता की घोषणा से होती है। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू,महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना जैसी शख्सियतें कैसे भविष्य को लेकर उधेड़बुन मेंउलझी रहती हैं इसे दिखाने की कोशिश की गई है। इसके बाद इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे जिन्ना की ओर से एक अलग देश पाकिस्तान केनिर्माण की मांग उठती है। तो दूसरी तरफ ब्रिटिश अधिकारी भारत को आजाद करने और भारत-पाकिस्तान को बांटने की रणनीति बना रहे हैं।

श्रृंखला में सिद्धांत गुप्ता ने जवाहरलाल नेहरू, चिराग वोहरा ने महात्मा गांधी, राजेंद्र चावला ने सरदार वल्लभभाई पटेल, आरिफ जकारिया ने मोहम्मदअली जिन्ना, इरा दुबे ने फातिमा जिन्ना, मलिष्का मेंडोंसा ने सरोजिनी नायडू, राजेश कुमार ने लियाकत अली खान, केसी शंकर ने वीपी मेनन, ल्यूकमैकगिबनी ने लॉर्ड लुईस माउंटबेटन, कॉर्डेलिया बुगेजा ने लेडी एडविना माउंटबेटन, एलिस्टेयर फिनले ने आर्चीबाल्ड वेवेल, एंड्रयू कुल्लुम ने क्लेमेंटएटली, रिचर्ड टेवरसन ने सिरिल रैडक्लिफ के किरदार अदा किए हैं।

स्टूडियो नेक्स्ट के सहयोग से एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फ्रीडम एट मिडनाइट में पर्दे के पीछे एक शानदार टीम काम कर रही है। निखिल आडवाणी नेनिर्देशक के रूप में जिम्मेदारी निभाई है, जबकि कहानी को अभिनंदन गुप्ता, अद्वितिया करेंग दास, गुंडीप कौर, दिव्य निधि शर्मा, रेवंत साराभाई औरएथन टेलर सहित एक प्रतिभाशाली टीम ने लिखा है।

यह सीरीज लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लैपियर की इसी नाम की किताब पर आधारित है। फ्रीडम एट मिडनाइट 15 नवंबर से सोनी लिव पर स्ट्रीमहोने वाली है।

ये भी पढ़ें: Singham Again: अजय देवगन नहीं बल्कि ये एक्टर है कॉप यूनिवर्स में रोहित शेट्टी का फेवरेट

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# फ्रीडमएटमिडनाइट     # निखिलआडवाणी     # मोहम्मदअलीजिन्ना    

trending

View More