
मेरे लिए ये हराम है… जब शाहरुख खान ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े इत्तेफाक फिल्म में लगाए पैसे, ब्याज लेने से किया मना
1 month ago | 5 Views
शाहरुख खान की तारीफ फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग करते हैं। अब दिवंगत फिल्ममेकर रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू ने शाहरुख खान के बड़े दिल से जुड़ा एक किस्सा बताया है। रेनू बताती हैं कि उनके बेटे अभय चोपड़ा जब 2017 में इत्तेफाक फिल्म बनाने जा रहे थे तो शाहरुख खान ने मदद की थी। उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही मूवी में पैसे लगाए थे। इतना ही नहीं शाहरुख ने ब्याज लेने से भी मना कर दिया था और कहा था कि यह 'हराम' है।
शाहरुख ने दिया सम्मान
रेनू ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'शाहरुख ने हमारे लिए सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस दिया था। जब हम इत्तेफाक बना रहे थे, शाहरुख के ऑफिस और हमारे ऑफिस की एक दीवार कॉमन है। हमने तय किया कि उनके साथ फिल्म करेंगे। मैंने उनसे पूछा, 'आ जाऊं?'वह बोले, नहीं आप नहीं आओगे रेनू जी, मैं आता हूं। वो सम्मान था कि आप बड़ी हैं। मैंने कहा, शाहरुख, आते-आते तीन हफ्ते हो गए हैं अब मैं ही आ जाती हूं।, वह बोले, 'नहीं-नहीं, आप नहीं आएंगे रेनूजी मैं ही आऊंगा।' क्योंकि वह बहुत बिजी आदमी हैं।'
बिना स्क्रिप्ट पढ़े लगाया पैसा
रेनू ने बताया कि जब वे लोग शाहरुख के पास पहुंचे उन्होंने बहुत अच्छी तरह से स्वागत किया। वह बताती हैं, 'उन्होंने मुझे बुलाया और बैठाकर पूछा कि मुझे क्या चाहिए। मैंने बोला कि इनवेस्ट करने के लिए पैसे नहीं हैं तो वह बोले, मैं करूंगा। मैंने कहा, बाकी मेरे बच्चे पूरी तरह से दिल लगाकर पिक्चर बनाएंगे। यह मेरे छोटे बेटे की डेब्यू फिल्म थी, इत्तेफाक। शाहरुख ने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही हां बोल दिया। उनका फंडा था कि मैं घोड़े का सपोर्ट कभी नहीं करूंगा, मैं जॉकी का सपोर्ट करूंगा। उन्होंने बोला, आपका बेटा इसमें हैं और मैं उसका साथ दूंगा।'
शाहरुख ने दिखाया बड़ा दिल
रेनू ने शाहरुख के बड़े दिल की तारीफ की और बताया कि आज तक पैसा 50-50 ही रहा है। वह बताती हैं, 'जब पिक्चर बन गई, दूसरे फाइनैंसेज की तरह एक इंट्रेस्ट रेट होता है। शाहरुख बोले, 'नहीं, ये हराम है मेरे लिए। मैं नहीं लूंगा।' शाहरुख खान ने इत्तेफाक प्रोड्यूस की थी। इसे अभय चोपड़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया था। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा थे। फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी।
ये भी पढ़ें: Chhaava Box Office: रविवार को क्यों घटा 'छावा' का कलेक्शन? कुल कमाई पहुंची ₹326 करोड़ के पार
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!