फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ

फिल्म जिगरा का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ

3 months ago | 33 Views

फिल्म जिगरा के दो नए पोस्टर शेयर रिलीज़ हुए है, वही इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गई है. वासन बाला के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस यानी आलिया का लुक रिवील किया गया है. इस फिल्म में वो द आर्चीज फेम के वेदांग रैना के साथ नजर आनेवाली हैं. 

आलिया ने कैप्शन में लिखा, "कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम है."

पोस्टर में नजर आ रहे लुक की बात करें तो इसमें आलिया हैरान दिखीं. पोस्टर से ऐसा लग रहा है कि आलिया ने कुछ देखा जिसे देखकरवो हैरान लग रही हैं. अब आखिरकार पता चल गया कि जिगरा में उनका लुक कैसा होगा. उन्होंने एक गंदी सी शर्ट के साथ डार्क कलर काट्राउजर पहना है और साथ ही एक सर्वाइवल वेस्ट भी पहनी थी. उन्होंने अपने हाथों में हथौड़ा और दूसरे औजार लिए हुए थे.

बता  दे, यह फिल्म आगामी 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली हैं. ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर के साथ-साथ उनके प्रोडक्शन हाउस, इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के तहत बनाई गई है.

जिगरा के अलावा, आलिया भट्ट इन-दिनों यश राज फिल्म्स की अल्फा को लेकर भी बिजी है. इस फिल्म शरवरी वाघ भी नजर आएगी.

ये भी पढ़ें: OTT 10 Crime Thriller: ये हैं 10 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज, 7 से कम नहीं है किसी की भी आईएमडीबी रेटिंग


# Jigra     # AliaBhatt     # VasanBala    

trending

View More