पुष्पा-2 देखने पहुंचे फैंस मांगने लगे पैसे वापस, थिएटर मालिकों ने यह वादा करके निपटाई बात
15 days ago | 5 Views
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 - द रूल' देखने पहुंचे फैंस को क्या पता था कि उन्हें थिएटर में सरप्राइज की जगह शॉक मिल जाएगा। फिल्म को लेकर बन रहे बज के चलते शुक्रवार को कोच्चि के सिनेपोलिस सेंटर स्क्वायर मॉल में पुष्पा-2 देखने पहुंचे फैंस का एक्साइटमेंट चरम पर था। तकरीबन 3 घंटे 15 मिनट की यह फिल्म शुरू हुई और फैंस इसे एन्जॉय करने लगे, लेकिन उन्हें शॉक तक लगा जब इंटरवल के वक्त लाइटें जलीं और उन्होंने पाया कि स्क्रीन पर एंड क्रेडिट आने लगे हैं।
फर्स्ट हाफ में ही दिखा दिया फिल्म का सेकेंड हाफ
फैंस को यह समझते देर नहीं लगी कि सिनेमाघर में उन्हें फर्स्ट हाफ में ही फिल्म का सेकेंड हाफ दिखा दिया गया है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा-2 ऑरिजलनी तेलुगू में बनी है और दर्शक इसका तमिल वर्जन देखने पहुंचे थे। लेकिन जब इंटरवल में उन्हें यह अहसास हुआ कि फिल्म का फर्स्ट हाफ उन्हें दिखाया ही नहीं गया तो गुस्साए दर्शक टिकट खिड़की पर पहुंच गए और उन्होंने अपने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिया। कुछ फैंस इस बात पर राजी हो गए कि उन्हें फर्स्ट हाफ बाद में दिखाया जाए।
कुछ ने बाद में देखा फर्स्ट हाफ, कुछ ने लिए पैसे
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक दर्शक ने बताया, "हम किसी भी सूरत में फर्स्ट हाफ देखे बगैर लौटने के मूड में नहीं थे। शायद तभी हम यह तय कर पाते कि फिल्म का क्लाइमैक्स कितना पावरफुल बनाया गया है।" दर्शकों के दबाव में आकर फिर तकरीबन 9 बजे से थिएटर मालिकों ने फर्स्ट हाफ शुरू किया जो कि बमुश्किल 10 बजे तक चला। सिनेमाघर मालिकों ने वादा किया कि दर्शकों का पैसा उनके अकाउंट में वापस कर दिया जाएगा। बता दें कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।
क्या आएगा अल्लू अर्जुन की फिल्म का पार्ट-3?
तकरीबन 500 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म में बेहिसाब एक्शन और थ्रिलर है। फिल्म का पहला पार्ट नेशनल हिट रहा था जिसके बाद से ही फैंस इसके पार्ट-2 का इंतजार कर रहे थे। अब फिल्म के पार्ट-2 को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे माना जा रहा है कि मेकर्स इसका तीसरा पार्ट भी लाने के बारे में सोच सकते हैं। बता दें कि फिल्म की कहानी लाल चंदन की तस्करी करने वाले एक लोकल गैंग्सटर के बारे में है जो अपने उसूलों और अपनी जिद के लिए पूरी अंडरवर्ल्ड में मशहूर हो जाता है।