सबका बदला लेने आ गया है फैजल! सिनेमाघरों में फिर रिलीज हो रही गैंग्स ऑफ वासेपुर, जानें कहां और कब देख सकेंगे ये फिल्म
3 months ago | 36 Views
साल 2012 में अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने बहुत प्यार दिया था। इस फिल्म को कल्ट फिल्म भी माना जाता है। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि आज भी सोशल मीडिया पर इसके मीम्स शेयर किए जाते हैं। बॉलीवुड फिल्में पसंद करने वाले दर्शकों की लिस्ट में गैंग्स ऑफ वासेपुर हमेशा शामिल रहती है। अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों को अनुराग कश्यप ने तोहफा दिया है। फिल्म एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
गैंग्स ऑफ वासेपुर के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर इस चीज की घोषणा की। उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर और गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 के पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- तीन दिनों में गैंग फिर वापस आ रही है…GOW (गैंग्स ऑफ वासेपुर) सिनेमा में।
कितने का होगा फिल्म का टिकट?
अनुराग कश्यप ने जो पोस्टर शेयर किए हैं उसपर लिखा है- सबका बदला लेने वापिस आ गया है तेरा फैजल! पोस्ट के मुताबिक यह फिल्म 30 अगस्त से 05 सितंबर के बीच सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। वहीं, पोस्ट में लिखा गया है कि टिकट की कीमत 149 रुपये होगी। बता दें, फिल्म के टिकट मिराज सिनेमा की आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी।
अनुराग कश्यप के पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट्स करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा - येस, अपने बचपन का सपना पूरा करूंगा अब। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि ये हुई ना बात, क्या बात है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदार
गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और जयदीप अहलावत जैसे एक्टर्स ने काम किया है। बता दें, फिल्म ने उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
ये भी पढ़ें: Stree 2 Budget: भारी पड़ी राजकुमार राव की यह एक गलती, मेकर्स को ₹25 करोड़ तक बढ़ाना पड़ा बजट #