एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' के रिलीज़ को हुए 13 साल पूरे
5 months ago | 50 Views
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ऑडियंस को काफी एंटरटेनिंग फिल्म्स दी है जिसमे से 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' लोगों की सबसे फेवरिट फिल्मों में आती है। फिल्म के रिलीज़ को आज 13 साल पूरे हो गए है और ऐसे में उन्होंने फिल्म को याद करते हुए लिखा एक स्पेशल सन्देश।
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर फिल्म के काफी पोस्टर शेयर किये और लिखा,
यह पोस्टर आपको परदे के पीछे के जादू को दिखाते है जो फिल्म बनाने के समय पूरी कास्ट ने एन्जॉय किया था। फिल्म की अधिकतर शूटिंग स्पेन में हुई थी और वहां के सुन्दर नज़ारे देखकर हर कोई अपनी छुट्टी पर स्पेन जाना चाहता था।
फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन जैसे कलाकार नजर आये थे और फिल्म एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित और फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा निर्मित इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा ने अपने खूबसूरत स्थानों और गहरी कहानी से लोगों का दिल जीत लिया था।
ऑडियंस आज भी इस फिल्म के सीक्वल की डिमांड करती आ रही है। जब फरहान अख्तर ने अपनी फिल्म 'जी ले ज़रा' की अनाउंसमेंट की थी , हर किसी ने इस फिल्म को 'ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा' का सीक्वल मान लिया था।
13 साल रिलीज़ के पूरे होने के बाद भी आज यह फिल्म हर किसी के दिल में बसी हुई है।
ये भी पढ़ें: स्त्री 2 का ट्रेलर आ रहा है सिर्फ दो दिनों में
# Hrithik Roshan # Katrina Kaif # Abhay Deol