Emergency Trailer: 'नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से', कंगना की 'इमरजेंसी' का ट्रेलर हुआ रिलीज

Emergency Trailer: 'नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से', कंगना की 'इमरजेंसी' का ट्रेलर हुआ रिलीज

4 months ago | 28 Views

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी एमपी कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आज यानी 14 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ा दी है। कंगना रनौत को इंदिरा के रूप में देखकर फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर में इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री कार्य काल के बहुत से पहलुओं की झलकियां देखने को मिली हैं।

कंगना ने पोस्ट किया फिल्म का ट्रेलर

कंगना रनौत ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस ट्रेलर के साथ कंगना ने कैप्शन लिखा है- इंडिया इज इंदिरा एंड इंदिरा इज इंडिया!!! देश के इतिहास की सबसे शक्तिशाली महिला, इतिहास में लिखा गया सबसे काला अध्याय।"

फिल्म के ट्रेलर में क्या?

इमरजेंसी के ट्रेलर में बहुत से बेहतरीन कलाकारों की झलकियां देखने को मिली हैं। ट्रेलर की शुरुआत में कंगना रनौत प्रधानमंत्री के ऑफिस में अंदर आती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में डायलोग चल रहा है कि सरकार वो चुनिए जो आपके लिए कड़े निर्णय ले सके, जिसमें दम हो। ट्रेलर में अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को भी दिखाया गया है। वहीं, ट्रेलर में शिमला एग्रीमेंट की बात भी हो रही है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि आपातकाल के ऐलान के बाद देश में कैसे हालात हो गए हैं। वहीं, इंदिरा का किरदार निभा रही हैं कंगना का डायलोग आता है- नफरत, नफरत, नफरत और मिला क्या है मुझे इस देश से।"

फिल्म में और कौन-कौन से कलाकार

जब आप ट्रेलर देखेंगे तो पाएंगे इस फिल्म कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर ने जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाया है। वहीं, अशोक छाबड़ा को मोरारजी देसाई, महिमा चौधरी को पुपुल जयकर, सतीश कौशिक को जगजीवन राव के किरदार में दिखाया गया है। वहीं, फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन हैं, संजय गांधी के रोल में विशाक नायर और जगजीवन राव और अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में श्रेयल तलपड़े नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर देख क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स

कंगना की इमरजेंसी का ट्रेलर फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कंगना ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें बहुत से फैंस कह रहे हैं कि कंगना के लिए नेशनल अवार्ड पक्का है। वहीं, कुछ यूजर्स का कहना है कि अब फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं हो रहा है। फैंस हार्ट इमोजी बनाकर भी ट्रेलर पर प्यार लुटा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Stree 2 Box Office Prediction: पहले ही दिन होगी छप्पर फाड़ कमाई, 'स्त्री-2' रेस में 'वेदा' और 'खेल खेल में' से बहुत आगे

#     

trending

View More