Emergency: कंगना रनौत ओटीटी कंटेंट पर चाहती हैं सेंसरशिप, कहा- 'ये काफी हिंसक...'

Emergency: कंगना रनौत ओटीटी कंटेंट पर चाहती हैं सेंसरशिप, कहा- 'ये काफी हिंसक...'

3 months ago | 30 Views

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की साल 2024 की पहली फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना दर्शकों के लिए इमरजेंसी फिल्म लेकर आनेवाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस फिल्म के प्रमोशन के लिए इंटरव्यू में व्यस्त हैं। ऐसी ही एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने ओटीटी कंटेंट को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने ओटीटी कंटेंट पर सेंसरशिप की मांग की है। कंगना ने कहा कि ओटीटी कंटेंट बहुत ही ज्यादा हिंसक हो गया है। 

ओटीटी कंटेंट पर क्या बोलीं कंगना रनौत

टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कंगना रनौत ने ओटीटी कंटेंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। साथ ही, उन्होंने कहा कि ओटीटी कंटेट पर भी सेसरशिप होनी चाहिए। उन्होंने इस ओर ध्यान दिलाया कि कैसे ओटीटी कंटेट पर ज्यादा से ज्यादा लोग हिंसक और विचलित करने वाले शो देख रहे हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि इससे महिलाओं को और ज्यादा वस्तु के रूप में देखा जाने लगा है।

सेंसरशिप पर क्या बोलीं कंगना रनौत

कंगना रनौत ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म पर कंटेट बहुत हिंसक हो गया है, खासकर जब लोग हेडफोन लगाकर अकेले देखते हैं। कंगना का मानना है कि इसी वजह से महिलाओं का ऑब्जेक्टिफिकेशन काफी बढ़ गया है। कंगना ने कहा कि ऑनलाइन शो, जिसमें यूट्यूब भी शामिल है, को सेंसर होना चाहिए। 

कंगना ने आगे कहा कि कई देशों ने ऐसा किया है और इस मामले में वह कम से कम भारत से बेहतर हैं। कंगना ने कहा कि भारत में जिस तरह के लिए मामले हो रहे हैं, वो सभी के लिए चिंताजनक हैं। 

कब रिलीज हो रही है फिल्म?

कंगना रनौत की फिल्म 06 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कंगना इस फिल्म में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में कंगना के अलावा श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर 'वेदा' के खराब प्रदर्शन पर पहली बार जॉन अब्राहम ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'दुख होता है, बुरा लगता है लेकिन...'

#     

trending

View More