.webp)
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 'उप्स अब क्या' का ट्रेलर रिलीज किया
1 month ago | 5 Views
डिज्नी प्लस होत्तार ने अपनी आने वाली हॉटस्टार स्पेशल सीरीज (Oops Ab Kya?) ऊप्स अब क्या, का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज कर दिया है, जोरोमांस, और जरा हटके सरप्राइजेस से भरी हुई है। यह शो प्रेम मिस्ट्री और देबतमा मंडल द्वारा निर्देशित है और डाइस मीडिया द्वारा प्रोड्यूस किया गयाहै। कहानी में एक हादसे के कारण रोही (श्वेता बासु प्रसाद) की ज़िन्दगी एकदम बदल जाती है, जब उसकी कृत्रिम गर्भाधान में गलती से उसकेएक्स-क्रश का शुक्राणु इस्तेमाल हो जाता है।
श्वेता बासु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अपरा मेहता, अभय महाजन, एमी एला और अन्य कलाकारों से सजी इससीरीज में हास्य, इमोशन्स और मस्ती से भरे पल देखने को मिलेंगे। ट्रेलर में हम देखते हैं कि रोही का एक गलत फैसला कैसे उसकी पूरी ज़िन्दगी कोउलझा देता है, जो हंसी और उलझन से भरी हुई होती है।
यह सीरीज जेन- द वर्जिन का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है, जिसमें रोमांस और कन्फ्यूज़न का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा। जैसे ट्रेलर मेंदिखाया गया है, "रोही का एक फैसला, लाइफ का सबसे बड़ा कन्फ्यूज़न," यह शो दर्शकों को हंसी और इमोशन के मिश्रण में ले जाएगा।
Oops Ab Kya? 20 फरवरी 2025 से Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम होगा।
ये भी पढ़ें: द डिप्लोमेट का टीज़र रिलीज़ हुआ
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# ऊप्स अब क्या # श्वेता बासु प्रसाद # आशिम गुलाटी