Devara Part 1 Day 3: सिर्फ दो दिन में 243 करोड़ की कमाई, जानिए देवरा का तीसरे दिन का कलेक्शन

Devara Part 1 Day 3: सिर्फ दो दिन में 243 करोड़ की कमाई, जानिए देवरा का तीसरे दिन का कलेक्शन

2 months ago | 5 Views

साउथ के सुपरस्टार एक्टर जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 82 करोड़ 50 लाख रुपये रहा है और ट्रेड विशेषज्ञों की मानें तो पहले ही वीकेंड में यह फिल्म अपनी लागत निकाल लेगी। फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी अहम किरदार निभाए हैं। कोरातला शिवा के निर्देशन में बनी इस एक्शन और थ्रिलर से लबरेज मूवी को बनाने में 300 करोड़ रुपये की लागत आई है लेकिन इसका कुल कलेक्शन कितना रहेगा इस सवाल का जवाब काफी हद तक फिल्म के फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन पर निर्भर करेगा।

फिल्म देवरा का तीसरे दिन का कलेक्शन

बात फिल्म की कमाई के आंकड़ों की करें तो रिलीज वाले दिन 82 करोड़ 50 लाख की कमाई करने के बाद फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन 38 करोड़ 20 लाख रुपये रहा है। फिल्म की रविवार की अभी तक की कमाई की बात करें तो खबर लिखे जाने तक मूवी 31 करोड़ 62 लाख रुपये कमा चुकी है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 142 करोड़ 32 लाख रुपये हो चुका है। कुल 5 भाषाओं में रिलीज की गई इस फिल्म को सबसे अच्छा रिस्पॉन्स तेलुगू वर्जन से मिल रहा है।

कितना हुआ देवरा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन?

इसके बाद हिंदी वर्जन से भी फिल्म को अच्छी कमाई हो रही है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में तो फिल्म अपनी आधी से ज्यादा लागत ऑलरेडी निकाल चुकी है। फिल्म का शुरुआती दो दिनों का कलेक्शन 243 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। अब देखना होगा कि फिल्म का कुल कलेक्शन कितना रहता है। बता दें कि जाह्नवी कपूर का इस फिल्म के जरिए साउथ सिनेमा में डेब्यू हो गया है। बॉलीवुड में एक्ट्रेस अभी तक कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं। उन्होंने कई फिल्में की हैं लेकिन अभी तक उस फिल्म की दरकार है जो उन्हें तगड़ी जंप दिला सके।

एनटीआर फैंस के लिए क्यों खास है फिल्म

बात जूनियर एनटीआर की करें तो उनके फैंस के लिए यह फिल्म बहुत खास है। पिछले 6 सालों से एनटीआर की कोई सोलो फिल्म रिलीज नहीं हुई थी। अब अचानक जब वो अकेले सामने आए हैं तो फैंस सुपर एक्साइटेड हैं। एनटीआर की पिछली फिल्म RRR थी। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी वो फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में एनटीआर के साथ राम चरण ने भी लीड रोल प्ले किया था। खबर में दिए गए फिल्म की कमाई के आंकड़े सैकनिल्क से लिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Devara Part 1 Day 2 Collection: फर्स्ट वीकेंड में ही निकल जाएगा बजट? गोली की रफ्तार से बढ़ी देवरा की कमाई

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# Devara     # JrNTR     # KoratalaSiva     # JanhviKapoor    

trending

View More