Devara Box Office Day 6: गांधी जयंती की छुट्टी पर देवरा की कमाई में आया उछाल, जानें अबतक का कलेक्शन

Devara Box Office Day 6: गांधी जयंती की छुट्टी पर देवरा की कमाई में आया उछाल, जानें अबतक का कलेक्शन

1 day ago | 5 Views

जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा पार्ट 1 सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। फिल्म ने भारत में अबतक 207.85 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कमाई में पहले सोमवार और मंगलवार को थोड़ी कमी आई थी। हालांकि, छठे दिन यानी गांधी जयंती के दिन फिल्म की कमाई में तेजी देखने को मिली है। sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने बुधवार को लगभग 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। 

देवरा पार्ट 1 की छठे दिन की कमाई

फिल्म ने 02 अक्टूबर यानी बुधवार को सोमवार और मंगलवार से ज्यादा की कमाई की है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन लगभग 20.50 करोड़ की कमाई की है। वहीं, सोमवार यानी चौथे दिन की बात करें तो फिल्म ने 12.75 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, पांचवे दिन फिल्म ने 14 करोड़ की कमाई की थी। 

पहले दिन हुई थी 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई

फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 82.5 करोड़ की कमाई की थी। इसमें तेलुगू भाषा में 73.25 करोड़, हिन्दी भाषा में 7.5 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 38.2 करोड़ की कमाई की थी और तीसरे दिन 39.9 करोड़ की। 

अगर फिल्म की बात करें तो जाह्नवी कपूर की यह पहली तेलुगू फिल्म है। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म को कोर्टाला सिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का दमदार एक्शन और शानदार सस्पेंस लोगों को खूब पसंद आ रहा है। अगर इस फिल्म के बजट की बात करें तो इस फिल्म को लगभग 300 करोड़ के बजट में बनाया गया है। गांधी जयंती की छुट्टी वाले दिन फिल्म की कमाई में बढ़त देखने को मिली थी। अब लोगों की नजरें वीकेंड पर हैं। फिल्म वीकेंड पर कमाई में और तेजी देख सकती है। 

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 हिंदी फिल्मों में जाह्नवी कपूर की 'उलझ' की एंट्री, प्रभास की 'सालार' को छोड़ा पीछे

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More